Bihar Board Intermediate Results 2018: 5 दिन बाद आने वाला है बिहार 12वीं का रिजल्ट, जान लें ये खास बातें
By धीरज पाल | Updated: June 1, 2018 20:07 IST2018-06-01T20:07:50+5:302018-06-01T20:07:50+5:30
BSEB Bihar Board 12th Intermediate Results 2018: बिहार विद्यालय परीक्षा सीमित (BSEB) पिछले साल की तरह इस साल भी बोर्ड के इंटरमीडिएट की रिजल्ट में देरी कर रहा है। बोर्ड का रिजल्ट 6 जून को जारी किया जाएगा। यह नतीजा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in पर देख सकते हैं।

Bihar Board Intermediate Results 2018 | BSEB Results 2018 | Bihar Class 12th Results 2018
पटना, 1 जून: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के इंटरमीडिएट के छात्र इस साल आने वाले रिजल्ट की चिंताओं को अलविदा कह सकते हैं। क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा सीमित ने इसआयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम जारी होने की की तारीख की पुष्टि कर दी है। इस रिजल्ट के साथ इंटमीडिएट के छात्रों के लिए एक लंबा और कठिन इंताजर खत्म हो जाएगा। बता दें कि बिहार बोर्ड 6 जून को इंटरमीडिएट के परिणाम जारी करेगा। बिहार बोर्ड ने फरवरी में इंटरमीडिएट परीक्षाएं आयोजित की थीं और कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी। इससे पहले बोर्ड ने अप्रैल में परिणामों की घोषणा करने का इरादा किया था।
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (Bihar Board Result 2018) की देरी से निराश हैं इंटमीडिएट के छात्र-
जैसा कि बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम फरवरी में ही समाप्त हो गए। उसके बाद बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा के रिजल्ट 2018 (Bihar Board 12th Result 2018 / BSEB 12th Result 2018) में देरी होने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले मूल्यांकन की प्रक्रिया में देरी उसके बाद उत्तर पत्रों को डिकोड करने की प्रक्रिया में देरी और फिर रिजल्ट जारी करने में देरी। अब जाकर बीएसईबी बोर्ड 12वीं का नतीजा 6 जून, 2018 को जारी किया जाएगा। और 10वीं का नतीजा 20 जून को जारी होगा। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और पार्टनर वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
पटना विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं ले सेकेंगे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्र इस साल पटना विश्वविद्यालय सहित कई अन्य कॉलेजों में नए कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। पटना विश्वविद्यालय में डिग्री कार्यक्रमों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई थी। परिणाम में देरी केवल उन छात्रों के लिए हानिकारक है जिन्हें बोर्ड से देरी की वजह से समय सीमा समाप्त हो गई। एक खबर के मुताबिक ऐसा पिछले साल का भी हाल था। तब कई छात्रों ने अध्ययन का रास्ता छोड़ नौकरी करने बाहर चले गए।
यूं करें बिहार बोर्ड कक्षा १२वी / इंटरमीडिएट का रिजल्ट २०१८ (BSEB Bihar Board Class 12th Intermediate Result 2018) चेक
1. छात्र अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इन आधिकारिक biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com & bsebbihar.com पर लॉग इन कर लें।
2. इसके बाद छात्र (Bihar Intermediate Class 12 Results 2018, Bihar Board Result 2018, Bihar Board Class 12 Results 2018) पर क्लिक करें।
3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें।
4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के रिजल्ट उनके स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. छात्र बिहार बोर्डरिजल्ट 2018 (Bihar Board Result 2018 / BSEB Results 2018) को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें।
6. छात्र अपने रिजल्ट (Bihar 12th Result 2018) की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सके।