Assam AHSEC 12th Result 2020: असम बोर्ड 25 जून को जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 22, 2020 01:17 PM2020-06-22T13:17:43+5:302020-06-22T13:17:43+5:30

Assam Board AHSEC HS 12th Result 2020: लॉकडाउन हटने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट ले कर सकते हैं। मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई जाएगी और छात्र अपने संबंधित संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं।

assam ahsec 12 exam result 2020 assam board result will declare very soon Ahsec.nic.in | Assam AHSEC 12th Result 2020: असम बोर्ड 25 जून को जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें चेक

असम बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 जून को जारी कर सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम बोर्ड 25 जून को रिजल्ट जारी करेगा। र्ड रिजल्ट को असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा घोषित कर सकते हैं।

Assam Board AHSEC HS 12th Result 2020: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि अब खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि असम बोर्ड 25 जून को रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड रिजल्ट को असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा घोषित कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Ahsec.nic.in पर जाकर लॉगइन कर चेक कर सकते हैं।

बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने का कहना है कि परीक्षा के परिणाम 25 जून को सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया मई में पूरी हो गई थी, जिसके बाद बोर्ड ने राज्य सरकार को कहा गया है कि बोर्ड 20 से 25 जून के बीच परिणाम घोषित करने के लिए तैयार है। इस संबंध में अंतिम तिथि की घोषणा शिक्षा मंत्री द्वारा की जाएगी। आधिकारिक तौर पर शिक्षा मंत्री की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

Assam AHSEC 12th Result 2020: इस साल 2.34 लाख छात्रों ने दी 12वीं की परीक्षा

बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट ले कर सकते हैं। मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचाई जाएगी और छात्र अपने संबंधित संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा मार्च में संपन्न हुई थी। इस परीक्षा में करीब 2.34 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

Assam AHSEC 12th Result 2020:  10वीं का रिजल्ट हो चुका जारी 

आपको बता दें, असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन छह जून को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है। इस बार 64.80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है, जबकि पादुम पाखुड़ी हाई स्कूल के छात्र धृतराज बास्तव कलिता ने इस साल टॉप किया है। उन्होंने 600 में से 595 मार्क्स हासिल किए हैं। इस साल असम बोर्ड के 3 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। 

Assam AHSEC 12th Result 2020: ऐसे चेक करे 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर क्लिक करें। 

स्टेप 2- उसके बाद (Assam HS Final Result, AHSEC Result 2020) के लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- छात्र पूछी गई जानकारियां भरें जैसे- नाम, रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।

स्टेप 4-  छात्र सारी पूछी गई जानकारी भरने के बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5-  कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।  

असम बोर्ड के बारे में 

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) बोर्ड असम के गुवहाटी में स्थित है। बोर्ड पूरे राज्य के हायर सेकेंडरी (Higher Secondary (HS)/Class 12) के परीक्षाओं को आयोजित कराने की जिम्मेदार है। असम बोर्ड को HASEC नाम से भी जाना जाता है। 

English summary :
Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) has been waiting a long time for the students who have appeared for the 12th examination, which is going to end now. It is being told that the Assam board will release the result on 25 June.


Web Title: assam ahsec 12 exam result 2020 assam board result will declare very soon Ahsec.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे