Andhra Pradesh Board: जारी हुआ 10वीं का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करते वक्त इन बातों को ना करें नजरअंदाज

By स्वाति सिंह | Published: March 9, 2019 02:27 PM2019-03-09T14:27:08+5:302019-04-29T15:54:48+5:30

BSEAP ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bseap.org पर 10 बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

AP Class 10 Board Exam 2019: BSEAP Releases Admit Cards for class 10 students, Download here at bseap.org. | Andhra Pradesh Board: जारी हुआ 10वीं का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करते वक्त इन बातों को ना करें नजरअंदाज

Andhra Pradesh Board: जारी हुआ 10वीं का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करते वक्त इन बातों को ना करें नजरअंदाज

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) बोर्ड ने 10वीं कक्षा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अपने रोल नंबर को स्कूल बीआईईएपी की आधिकारिक वेबसाइट (bieap.gov.in)  से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने संबंधित स्कूल या संस्थान से संपर्क बनाए रखना होगा।

आइये जानते है कुछ जरूरी बातें जो आपको रोल नंबर और एडमिट कार्ड लेते वक्त ध्यान में रखनी हैं।

- एडमिट कार्ड में आपके स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होने जरूरी हैं।

- एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

- अपने चुने हुए विषय और सब्जेक्ट कोड़ को क्रॉस चेक कर लें।

- एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियां जांच लें और अपनी फोटो का मिलान कर लें।

गौरतलब है कि बिना हस्ताक्षर और साइन के एडमिट कार्ड को परीक्षा हाल में अनुमति नहीं मिलेगी। रोल नंबर में दी गई पूरी जानकारी को सही तरीके से लिखे। एडमिट कार्ड पर फोटो लगाने के बाद तस्वीर पर स्कूल की मुहर लगाना न भूलें, अन्यथा आपको एग्जाम हॉल में बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि आंध्र प्रदेश कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 18 मार्च से 3 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी। 

BIEAP बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के बारे में

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) विगत सालों से अपनी शिक्षा के स्तर को वैश्विक ऊंचाइयां देने में लगा है। पठन-पाठन के साथ-साथ बोर्ड ने कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि छात्रों में लीडरशिप क्वालिटीज भी विकसित हों। BIEAP रेगुलाटेस एंड सुपेर्विसेस द सिस्टम ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन के तहत बोर्ड इस पूरे पद्धति कोर्सेस, सिलेबस, एग्जाम व दूसरे कॉलेजों के मान्यता देने आदि पर विचार करता है।

Web Title: AP Class 10 Board Exam 2019: BSEAP Releases Admit Cards for class 10 students, Download here at bseap.org.

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे