AISSEE 2019-2020: सैनिक स्कूल के एमिड कार्ड जारी, sainikschooladmission.in पर करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2019 03:13 PM2019-12-03T15:13:14+5:302019-12-03T15:33:20+5:30

गौरतलब है कि सैनिक स्कूल एनट्रेंस एग्जाम अगले साल 5 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद एग्जाम पेपर 12 जनवरी, 2020 से 20 जनवरी, 2020 तक चेक हो जाऐंगे।

AISSEE 2019-2020: Sainik School Amid Card issued, download at sainikschooladmission.in | AISSEE 2019-2020: सैनिक स्कूल के एमिड कार्ड जारी, sainikschooladmission.in पर करें डाउनलोड

AISSEE 2019-2020: सैनिक स्कूल के एमिड कार्ड जारी, sainikschooladmission.in पर करें डाउनलोड

Highlights03 फरवरी, 2020  से  07 फरवरी, 2020 तक सभी की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जानकारी के लिए बता दें कि एआईएसएसईई 2029-2020 के छठी और नौवीं कक्षा के सेम्पल क्वेश्चन पेपर इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी किए जा सकते हैं।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) ने 2019-2020 में आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ट जारी कर दिया है। एआईएसएसईई पूरे भारत में सैनिक स्कूलों के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है। यह एंट्रेंस एग्जाम छठी और नौंवी कक्षा के लिए आयोजन किया जाता है। सैनिक स्कूल प्रवेश लेने लिए  जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वे अब इस आधिकारिक वेबसाइट पर sainikschooladmission.in जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें कि इस एग्जाम के लिए 23 सितंबर, 2019 को ऑनलाइन आवेदन आवेदन मांगे गए थे। इन स्कूलों में आवेदन करने के लिए कक्षा छठी के लिए 10 से 12 साल और कक्षा नौवीं के लिए के लिए 13 से 15 साल की आयु निर्धारित की गई थी।

गौरतलब है कि सैनिक स्कूल एनट्रेंस एग्जाम अगले साल 5 जनवरी, 2020 को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद एग्जाम पेपर 12 जनवरी, 2020 से 20 जनवरी, 2020 तक चेक हो जाऐंगे। 03 फरवरी, 2020  से  07 फरवरी, 2020 तक सभी की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फिर मेडिकल एग्जाम 20 फरवरी, 2020 से 10 मार्च, 2020 को किया जाएगा। इसके बाद  20 मार्च, 2020 को वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि एआईएसएसईई 2019-2020 के छठी और नौवीं कक्षा के सेम्पल क्वेश्चन पेपर इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी किए जा सकते हैं।

सैनिक स्कूल के लिए एट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ट ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाएं।
2.उसके बाद नीचें आएं यहां  पर कैंडीडेट लॉगिंन पर क्लिक करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म नम्बर डालें और फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
3.उसके बाद आप अपना एमिट कार्ड देख सकते हैं और इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं। ताकि आपके एग्जाम में बैठने से पहले इसे दिखा सकें।


बता दें कि ऑल इंडिया सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लड़कियों के लिए आवेदन 26 (नवंबर 2019) से 06 (जनवरी 2019) तक जारी है।  इसके लिए बीजापुर(कर्नाटक), चंद्रपुर(महाराष्ट्र), घोराखाल(उत्तराखंड), कालिकिरी(आंध्र प्रदेश) और कोडागु(कर्नाटक) के सैनिक स्कूलों में प्रवेश लेने के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। इसके एडमिट कार्ड 11 दिसम्बर को जारी किए जाएंगें।
 

English summary :
All India Sainik School Entrance Exam (AISSE) 2019-20 admit card has released been released at official website sainikschooladmission.in. AISSEE conducts entrance exam for Sainik Schools across India.


Web Title: AISSEE 2019-2020: Sainik School Amid Card issued, download at sainikschooladmission.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे