JNU में कोरोना केस आने के बाद यूनिवर्सिटी 15 अगस्त तक बंद, सर्कुलर जारी कर कहा- कैंपस में रह रहे छात्र अपने घर जाएं

By प्रिया कुमारी | Published: June 9, 2020 02:11 PM2020-06-09T14:11:43+5:302020-06-09T14:11:43+5:30

JNU कोरोना केस आने के बाद विश्वविद्यालय ने सर्कुलर जारी कर छात्रों को कहा है कि जो भी छात्र कैंपस में रह रहे हैं, वो अपने घर वापस चले जाए। 15 अगस्त के तक विश्वविद्यालय बंद है।

After Corona case in JNU university closed till August 15, issued circular for Students staying on campus go homes | JNU में कोरोना केस आने के बाद यूनिवर्सिटी 15 अगस्त तक बंद, सर्कुलर जारी कर कहा- कैंपस में रह रहे छात्र अपने घर जाएं

JNU में कोरोना केस आने के बाद यूनिवर्सिटी 15 अगस्त तक बंद

HighlightsJNU में कोरोना केस आने के बाद यूनिवर्सिटी 15 अगस्त तक बंद कर दिया है।JNU प्रशासन ने सर्कुलर जारी कर कैंपस में रह रहे छात्रों को घर जाने के आदेश दिए है।

दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) प्रशासन ने कैंपस में रह रहे छात्रों से वापस अपने घर लौटने को कहा है। प्रशासन ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए यूनिवर्सिटी के सभी शैक्षणिक संस्थानों के 15 अगस्त के लिए बंद कर दिया गया है। इसलिए सभी छात्र को ये सलाह है कि जो भी कैंपस में है वह अपने घर चले जाएं, कैंपस में ना रहे। 

जेएनयू में कोरोना का पहला मामला रविवार को सामने आया था, जेएनयू हेल्थ सेंटर का एक फार्मासिस्ट कोरोना संक्रमित पाया गया था। यूनिवर्सिटी का पहला कोरोना केस था, जिसके बाद जेएनयू ने सर्कुलर जारी कर पॉजिटिव केस की जानकारी दी थी। साथ ही सर्कुलर में कहा था कि छात्रों और स्टाफ में किसी तरह के कोई लक्षण दिखते हैं तो कोरोना टेस्ट करवाए। 

वहीं दिल्ली में कोरोना की स्थिति की बात करें तो कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,936 हो गई है। वहीं 812 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल की भी तबियत भी खराब हो गई बुखार और गले में खरास के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है। उनकी जांच हो चुकी हैं, आज शाम तक रिपोर्ट आएगी। 

पूरे देश में कोरोनो के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को पिछले 24 घंटो में 9983 मामले सामने आए। जिसके बाग कुल संक्रमितो की संख्या 2,56,611 पहुंच गई। देश में कोरोना से 7,135 लोगों की जान जा चुकी है। 

Web Title: After Corona case in JNU university closed till August 15, issued circular for Students staying on campus go homes

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे