JIO इंस्टीट्यूट के बाद ममता सरकार का ऐलान, पश्चिम बंगाल में खुलेंगे चार नए विश्वविद्यालय

By भाषा | Published: July 27, 2018 07:22 PM2018-07-27T19:22:29+5:302018-07-27T19:22:29+5:30

मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल गांधी जयंती के अवसर पर पूर्वी मिदनापुर जिले में प्रस्तावित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी।

4 new university open in west bengal WB Education Minister | JIO इंस्टीट्यूट के बाद ममता सरकार का ऐलान, पश्चिम बंगाल में खुलेंगे चार नए विश्वविद्यालय

JIO इंस्टीट्यूट के बाद ममता सरकार का ऐलान, पश्चिम बंगाल में खुलेंगे चार नए विश्वविद्यालय

कोलकाता , 27 जुलाई: पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने आज राज्य में चार नये विश्वविद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी> राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि चार नये विश्वविद्यालय सरकार द्वारा संचालित होंगे । नए विश्वविद्यालय जलपाईगुड़ी , अलिपुरद्वार , दक्षिण दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में खुलेंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस साल गांधी जयंती के अवसर पर पूर्वी मिदनापुर जिले में प्रस्तावित महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगी। उन्होंने कहा कि इन विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ राज्य में विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 28 हो जायेगी।

मंत्री ने बताया कि जिन चार नये विश्वविद्यालयों के लिये आज सहमति मिली , उनके लिये संबंधित जिलों के जिलाधीश और शिक्षा विभाग जमीन का चयन कर रहे हैं।

बता दें कि रेंद्र मोदी सरकार ने देश के लिए उत्कृष्ट संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस) की घोषणा की थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने इस घोषणा में जियो इंस्टीट्यूट का नाम शामिल किया था। ईटी की खबर के अनुसार, ओबेरॉय आठ सदस्यीय जियो टीम का हिस्सा थे, जोकि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता वाली अधिकारित विशेषज्ञ समिति के समक्ष अपनी प्रस्तुति देने के लिए दिल्ली आई थी, लेकिन ऐसा नहीं और प्रजेंटेशन खुद अंबानी ने दिया।

इस दौरान अंबानी ने कमिटी के हर सवाल का जवाब दिया। इस संस्थान को अंबानी की सपनों की परियोजनाओं में से एक माना जाता है। बताया जाता है कि उन्होंने पिछली सरकार यानि यूपीए के समय भी एक समान प्रस्ताव दिया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: 4 new university open in west bengal WB Education Minister

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे