महाराष्ट्र राज्य माध्यमिकः 12वीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 23 और 29 अप्रैल से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2021 03:26 PM2021-03-19T15:26:46+5:302021-03-19T15:28:06+5:30

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी.

12th-10th board exams from 23 and 29 April Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education | महाराष्ट्र राज्य माध्यमिकः 12वीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 23 और 29 अप्रैल से

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले दो दिन में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. (file photo)

Highlightsप्रारंभिक परीक्षा 14 मार्च से आठ दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी.पहले इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया था.यह परीक्षा 14 मार्च (रविवार) को होनी थी.

मुंबईः महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी.

 

10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई के बीच और 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच ली जाएगी. दोनों परीक्षाएं प्रचलित पद्धति और स्वीकृत प्रारूप के अनुसार ली जाएगी. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगले दो दिन में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

कक्षा 10वीं की प्रायोगिक मौखिक परीक्षा 12 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी जबकि 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 5 से 22 अप्रैल तक ली जाएगी. महामारी को ध्यान में रखते हुए मंडल की ओर से परीक्षा सुरक्षित और सुचारू रूप से कराने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं.

बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे परीक्षाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिये फैलाई जा रही अफवाहों पर भरोसा न करें. परीक्षा संबंधी हर जानकारी बोर्ड की ओर से मंडल की वेबसाइट पर दी जाएगी. पासिंग अंक घटाने की मांग विदर्भ माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल मुख्याध्यापक संघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि कोविड-19 की वजह से लगभग पूरे वर्षभर कक्षाएं शुरू नहीं हो पाईं.

ऑनलाइन पढ़ाई की गंभीरता और स्तर को लेकर सभी लोग सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पासिंग अंक 35 के बजाय 25 कर देने चाहिए. समझा जाता है कि राज्य परीक्षा नियोजन समिति पासिंग अंक घटाने की मांग पर विचार कर रही है.

Web Title: 12th-10th board exams from 23 and 29 April Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे