सीएम ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा में 'झालमुरी' बनाकर पैसे कमाओ वाले बयान पर यूट्यूबर ने बनाया था आपत्तिजनक मीम्स, गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: September 28, 2022 10:37 AM2022-09-28T10:37:08+5:302022-09-28T10:45:38+5:30

बताया जा रहा है कि यूट्यूबर ने न केवल सीएम ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाए थे, बल्कि वह ऐसा भी मीम्स बनाया था जिसे लेकर समाज में हिंसा हो सकती थी।

YouTuber Tuhin Mondal made objectionable memes Mamta Banerjee's statement earning money jhalmuri Durga Puja arrested | सीएम ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा में 'झालमुरी' बनाकर पैसे कमाओ वाले बयान पर यूट्यूबर ने बनाया था आपत्तिजनक मीम्स, गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकोलकाता पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।उस पर सीएम ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाने का आरोप है। आरोपी ने दुर्गा पूजा में 'झालमुरी' बनाकर पैसे कमाओ वाले बयान पर मीम्स बनाया था।

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर पर पर सीएम ममता बनर्जी को लेकर 'आपत्तिजनक' और 'अवमाननापूर्ण' मीम्स बनाने का आरोप है। 

पुलिस को इसे लेकर एक शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि आरोपी ने सीएम ममता के दुर्गा पूजा के दौरान 'झालमुरी' बनाकर बेचने वाले बयान को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाए थे।  

क्या है पूरा मामला

कोलकाता पुलिस ने 30 साल के तुहिन मंडल को गिरफ्तार किया है। तुहिन के खिलाफ सागर दास नामक एक शख्स ने शिकायत की थी उसने सीएम ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक मीम्स बनाए है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शेयर किए हुए मीम्स के आईपी एड्रेस को ट्रैक किया और तुहिन को ताहेरपुर से गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि तुहिन एक निजी बैंक में काम करता है और उस ने ही सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक मीम्स बनाए थे। उसके न केवल 'आपत्तिजनक' और 'अवमाननापूर्ण' मीम्स बनाए बल्कि कुछ ऐसे मीम्स भी बनाए जिससे समाज में हिंसा फैल सकती है। 

किस मीम्स के कारण तुहिन की गिरफ्तारी हुई

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम ममता बनर्जी ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को कहा था कि वे इस साल दुर्गा पूजा के दौरान 'झालमुरी' बनाकर बेच सकते है। इससे उनकी पूजा में अच्छी कमाई हो सकती है और इस छोटे व्यवसाय से वे आने वाले दिनों में करोड़पति भी बन सकते है। 

उन्होंने बेरोजगार युवाओं को एक व्यवसाय करने का तरीका बताया था जिसे लेकर विपक्ष ने भी ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना भी की थी। इसके बाद सीएम ममता के इस बयान को लेकर काफी मीम्स भी बनाए गए थे और ये जमकर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। 

Web Title: YouTuber Tuhin Mondal made objectionable memes Mamta Banerjee's statement earning money jhalmuri Durga Puja arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे