बाड़मेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में युवक गिरफ्तार, पिता भी नकली नोट और हेरोइन तस्करी में हुआ है अरेस्ट

By धीरेंद्र जैन | Published: August 26, 2020 09:19 PM2020-08-26T21:19:50+5:302020-08-26T21:19:50+5:30

युवक का पिता भी नकली नोट और हेरोइन तस्करी मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपी युवक द्वारा सीमा पार आईएसआई को सेना और वायुसेना से जुड़ी महत्वपूर्ण सामरिक जानकारियां व दस्तावेज भेजने का पता चला है।

Youth arrested Barmer spying Pakistan father also arrested fake currency and heroin smuggling | बाड़मेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में युवक गिरफ्तार, पिता भी नकली नोट और हेरोइन तस्करी में हुआ है अरेस्ट

जांच में जुटी एटीएस को इसके तार नकली नोट मामले में पकडे गये खांडू खान के बेटे मुश्ताक से जुडे़ होने की सूचना मिली।

Highlightsएटीएस को शक है कि वह बतौर आईएसआई एजेंट लंबे समय से काम कर रहा था। बाड़मेर पुलिस और एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है।नकली नोट और मादक पदार्थों से जुडे़ खुलासे के बाद एसीएस, बाडमेर पुलिस और तमाम खुफिया एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही थी।नकली नोटों के पाकिस्तान से सप्लाई के साही सीमा पार से आईएसआई के जासूसी नेटवर्क के बारे में भी भनक लगी।

जयपुरः राजस्थान की पाकिस्तान से सटी सीमा के बाड़मेर जिले में पुलिस और एटीएस की टीम ने पाक के लिए जासूसी करने के संदेह में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

युवक का पिता भी नकली नोट और हेरोइन तस्करी मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपी युवक द्वारा सीमा पार आईएसआई को सेना और वायुसेना से जुड़ी महत्वपूर्ण सामरिक जानकारियां व दस्तावेज भेजने का पता चला है। एटीएस को शक है कि वह बतौर आईएसआई एजेंट लंबे समय से काम कर रहा था। बाड़मेर पुलिस और एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है।

दरअसल तीन सप्ताह पूर्व बाडमेर मे नकली नोट और मादक पदार्थों से जुडे़ खुलासे के बाद एसीएस, बाडमेर पुलिस और तमाम खुफिया एजेंसियां जांच पड़ताल कर रही थी। नकली नोटों के पाकिस्तान से सप्लाई के साही सीमा पार से आईएसआई के जासूसी नेटवर्क के बारे में भी भनक लगी।

जिसमें जांच में जुटी एटीएस को इसके तार नकली नोट मामले में पकडे गये खांडू खान के बेटे मुश्ताक से जुडे़ होने की सूचना मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुश्ताक आईएसआई अधिकारियों के संपर्क में था और वह लंबे समय से बाड़मेर के सैन्य ठिकानों और वहां की गतिविधियो के अतिरिक्त उतरलाई हवाई अड्डे से जुडी सामरिक जानकारियां भी सीमा पार भेज चुका है। इस पर एटीएस की टीम उसे पकड कर बाड़मेर लाई। जहां उससे पूछताछ जारी है मुश्ताक से सामरिक महत्व के दस्तावेज मिलने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण राज भी खुलने की उम्मीद है। 

Web Title: Youth arrested Barmer spying Pakistan father also arrested fake currency and heroin smuggling

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे