मुंबईः ऑनलाइन बेचने चली थी 21 हजार का फर्नीचर, साइबर जालसाजों ने ठग लिए 3.77 लाख, पुलिस थाने पहुंची महिला

By अनिल शर्मा | Published: July 7, 2022 02:58 PM2022-07-07T14:58:59+5:302022-07-07T15:05:03+5:30

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, जालसाज ने महिला को यह कहते हुए एक क्यूआर कोड भेजा कि यह 21,000 रुपये के भुगतान के लिए है। लेकिन जब महिला ने कोड स्कैन किया और अपना चार अंकों का पिन नंबर दर्ज किया, तो वही राशि उसके खाते से डेबिट हो गई

Woman tries to sell furniture online for Rs 21000 instead loses Rs 3 77 lakh to cyber fraud | मुंबईः ऑनलाइन बेचने चली थी 21 हजार का फर्नीचर, साइबर जालसाजों ने ठग लिए 3.77 लाख, पुलिस थाने पहुंची महिला

मुंबईः ऑनलाइन बेचने चली थी 21 हजार का फर्नीचर, साइबर जालसाजों ने ठग लिए 3.77 लाख, पुलिस थाने पहुंची महिला

Highlightsठगी की शिकार हुई महिला फोर्ट में एक पेट्रोलियम कंपनी में कार्यकारी सहायक के रूप में काम करती है उसके प्रबंधक ने उसको कुछ फर्नीचर ऑनलाइन सेल करने के लिए दिए थे जिसमें उसके साथ धोखाधड़ी हुई

मुंबईः यहां के मलाड पुलिस स्टेशन में 5 जुलाई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसके मुताबिक एक महिला ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 21 हजार रुपए का फर्नीचर बेचने की कोशिश की लेकिन साइब जालसाजों ने उससे 3.77 लाख रुपए ठग लिए।

ठगी की शिकार हुई 26 वर्षीय महिला फोर्ट में एक पेट्रोलियम कंपनी में कार्यकारी सहायक के रूप में काम करती है जो स्लम पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) के तहत एक इमारत में रहती है। महिला के अनुसार, उसकी कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक ने उससे कुछ फर्नीचर 21,000 रुपये में बेचने को कहा था। प्रबंधक ने महिला से कहा कि क्विकर (ऑनलाइन मार्केटप्लेस) पर एक संभावित ग्राहक ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई है।

पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया कि प्रबंधक ने उससे कहा कि वह पेटीएम यूज नहीं करता है इसलिए ग्राहक द्वारा पेमेंट वह ले ले। प्रबंधक ने उस ग्राहक का नंबर उसे दिया और संपर्क करने के लिए कहा। महिला ने कहा कि 3 जुलाई को उसने ग्राहक से संपर्क किया जो साइबर-धोखाधड़ी करने वाला निकला।

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, जालसाज ने महिला को यह कहते हुए एक क्यूआर कोड भेजा कि यह 21,000 रुपये के भुगतान के लिए है। लेकिन जब महिला ने कोड स्कैन किया और अपना चार अंकों का पिन नंबर दर्ज किया, तो वही राशि उसके खाते से डेबिट हो गई। पुलिस ने कहा कि उस व्यक्ति ने कहा कि एक गलती से ऐसा हुआ। उसने महिला से दुबारा यही प्रक्रिया दोहराने के लिए कहा। ऐसा करते हुए चार लेन-देन में जालसाज ग्राहक ने 1,60,000 रुपये उड़ा लिए।

महिला के मुताबिक जालसाज ग्राहक ने त्रुटि बताते हुए उससे अगले दिन संपर्क करने को कहा। 4 जुलाई को उसने उससे बैंक डिटेल साझा करने को कहा। ऐसा करने के बाद वह सत्यापन के लिए उससे फिर 500 रुपए मंगाता है और उसे  शक ना हो, वह 1000 वापस कर देता है। उसे भी लगा कि पिछला सारा ट्रांजेक्शन त्रुटि बस हुआ है। 

एफआईआर के मुताबिक, जालसाज ने महिला से फिर 94,000 रुपये भेजने के लिए कहा, यह कहते हुए कि 21,000 रुपये के साथ पूरी राशि उसे वापस कर दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि महिला लेन-देन करती रही और 3.77 लाख रुपये का भुगतान कर डाली। जब उस व्यक्ति ने और पैसे मांगे तो उसने महसूस किया कि उसके साथ धोखा हो रहा है। इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।

Web Title: Woman tries to sell furniture online for Rs 21000 instead loses Rs 3 77 lakh to cyber fraud

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे