उज्जैन में महिला थाना प्रभारी सट्टा कारोबारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई, हर महीने मांगती थी 20 हजार की घूस

By बृजेश परमार | Published: April 25, 2022 06:46 PM2022-04-25T18:46:52+5:302022-04-25T18:46:52+5:30

थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।

woman police station incharge arrested while taking bribe in ujjain madhya pradesh | उज्जैन में महिला थाना प्रभारी सट्टा कारोबारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई, हर महीने मांगती थी 20 हजार की घूस

उज्जैन में महिला थाना प्रभारी सट्टा कारोबारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों धरी गई, हर महीने मांगती थी 20 हजार की घूस

Highlightsसट्टा कारोबारी से 29 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ाघूस के लिए जबरन सट्टा चलाने का दबाव बना रही थी थाना प्रभारी

उज्जैन: लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आगर मालवा जिले के कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को सट्टे के कारोबारी से 29 हजार की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा है। थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उन्हे गिरफ्तार कर निजी मुचलके पर रिहा किया गया है।

लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के अनुसार आवेदक रितेश राठोर निवासी कानड़ जिला आगर मालवा ने 11 अप्रेल को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि थाना प्रभारी कानड़ मुन्नी परिहार उससे दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है ओर इस के लिए हर महीने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रही है। 

आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को डीएसपी राजकुमार सर्राफ द्वारा टीम का गठन कर ट्रैप आयोजित किया गया। टीम ने थाना कानड़ जिला आगर मालवा में आवेदक से 29 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को रंगे हाथों पकड़ा। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी कानड़ ने आवेदक से पिछले महीने के बाकी 9 हजार ओर चालू महीने के बीस हजार रुपए के हिसाब से कुल 29 हजार की मांग की थी।

आवेदक के अनुसार कोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुकसान होने से उसने वर्ष 2021 में सट्टा चलाया था, जिसके लिए थाना प्रभारी मुन्नी परिहार हर महीने उससे 20 हजार रुपए लेती थी। अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता था इसके बावजूद मैडम दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही थी और रिश्वत के रूप में हर महीने 20 हजार रुपए मांग रही थी।

Web Title: woman police station incharge arrested while taking bribe in ujjain madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे