पत्नी ने दांतों से काट ली पति की जीभ, डॉक्टर ने लगाए 15 टांके..जानें क्या है पूरा मामला
By सत्या द्विवेदी | Published: January 30, 2023 05:41 PM2023-01-30T17:41:23+5:302023-01-30T17:41:23+5:30
हरियाणा की एक महिला ने काटी अपने पति की जीभ। पीड़ित की चीख सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे । उधर, पीड़ित के पिता ने अपनी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

पत्नी ने दांतों से काट ली पति की जीभ, डॉक्टर ने लगाए 15 टांके..जानें क्या है पूरा मामला
हिसार:हरियाणा के हिसार से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां नाराज पत्नी ने गुस्से में आ कर अपने पति की जीभ को काट दिया। पीड़ित की चीख सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे , तो सारा दृष्य देख कर दंग रह गए। बेटा जमीन पर पड़ा था और उसके मुंह से खून निकल रहा था । सामने खड़ी बहू अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही थी।
डॉक्टर ने लगाए 15 टांके
हिसार निवासी कर्मचंद की दस साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। शुक्रवार रात कर्मचंद और उसकी पत्नी सोने के लिए कमरे में गए थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई। पत्नी को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि अपने पति की जीभ अपने दांतों से चबा कर काट दी। जीभ कटने के बाद कर्मचंद ने शोर मचाया तो घरवाले कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि कर्मचंद की जीभ कटी हुई थी तो आनन-फानन में घरवाले उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उसकी जीभ में 15 टांके लगाए,उसके बाद भी वो बोल नहीं पा रहा था।
पिता ने कराई शिकायत दर्ज
कर्मचंद के पिता ने बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । मायाचंद ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह ढाणी गारण गांव का रहने वाला है। उसके बेटे कर्मचंद की शादी करीब 10 साल पहले टोहाना के पास गांव की लड़की सरस्वती से हुई है। बेटा प्राइवेट जॉब करता है। उसके दो बच्चे है। रात को बेटा व उसकी पत्नी दोनों चौबारे में सोने के लिए गए। करीब 9 बजे बेटे के चिल्लाने की आवाज आई। बेटे कर्मचंद की मां चौबारे में गई। इस दौरान देखा कि कर्मचंद की जीभ से खून निकल रहा था और जीभ लटक रही थी। मायाचंद की शिकायत पर सरस्वती के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और अपशब्द बोलने का केस दर्ज किया है।