WB: TMC नेता स्वपन माझी की दिन दहाड़े गोली मार कर हुई हत्या, 2 अन्य लोगों को भी बदमाशों ने मारी गोली

By आजाद खान | Published: July 7, 2022 12:20 PM2022-07-07T12:20:20+5:302022-07-07T13:06:49+5:30

जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता स्वपन माझी दो और लोगों के साथ कही जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक रूका कर बदमाशों ने गोली मारी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।

West Bengal TMC leader Swapan Majhi shot dead broad daylight 2 others shot miscreants police deployed south 24 parganas | WB: TMC नेता स्वपन माझी की दिन दहाड़े गोली मार कर हुई हत्या, 2 अन्य लोगों को भी बदमाशों ने मारी गोली

WB: TMC नेता स्वपन माझी की दिन दहाड़े गोली मार कर हुई हत्या, 2 अन्य लोगों को भी बदमाशों ने मारी गोली

Highlightsटीएमसी नेता स्वपन माझी की हत्या हो गई है। बदमाशों ने स्वपन माझी के साथ दो और लोगों को मार दिया है। घटना से गोलियों के खोले और बम भी बरामद हुए है।

TMC Leader Shot Dead:पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता स्वपन माझी की गोली मारकर हत्या कर देने की खबर सामने आ रही है। एबीपी की एक खबर के अनुसार, यह घटना दक्षिण 24 परगना में घटी है जहां टीएमसी नेता के साथ दो और लोगों को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना आज सुबह घटी है। जानकारी के मुताबिक, स्वपन माझी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनका बाइक रूकवाया और गोली मार दी। इस दौरान मौके पर ही स्वपन माझी की मौत हो गई है। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज18 बांग्ला के मुताबिक, यह घटना कैनिंग में गोपालपुर के कचुआ पियर पार्क इलाके में घटी है। बदमाशों ने टीएमसी नेता स्वपन माझी समेत झंटू हलदार और भूतनाथ प्रमाणिक नामक शख्स की भी हत्या कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक परेश रामदास मौके पर पहुंच गए है। इनके साथ कई और कैनिंग के विधायक की पहुंचने की भी बात है। 

खबर के मुताबिक, विधायक परेश राम दास ने बताया कि 21 जुलाई को वो लोग एक बैठक की तैयारी कर रहे थे और उसमें तृणमूल कांग्रेस नेता स्वपन माझी भी आने वाले थे, लेकिन इससे पहले उनकी हत्या कर दी गई है। 

मौके से गोलियों के खोल और बम बरामद

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, बदमाशों ने टीएमसी नेता स्वपन माझी की बाइक को रूकवा कर अंधाधुंध गोली चलाई जिसमें स्वपन माझी के साथ दो और लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद बजमाश मौके से फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि मौके पर से गोलियों के खोले और बम भी बरामद हुए है। वहीं इसकी जानकारी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। 

टीएमसी ने भाजपा पर लगाया हत्या का आरोप

न्यूज18 बांग्ला के अनुसार, सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे भाजपा का हाथ है। उनका दावा है कि भाजपा समर्थित बदमाशों ने इस घटना को अन्जाम दिया है। वहीं अब टीएमसी इस घटना की पूरी जांच की बात कह रही है और आरोपियों को सजा भी देने की मांग कर रही है। हालांकि मामले में बीजेपी के तरफ से अभी तक कोई प्रक्रिया सामने नहीं आई है। 

Web Title: West Bengal TMC leader Swapan Majhi shot dead broad daylight 2 others shot miscreants police deployed south 24 parganas

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे