पश्चिम बंगाल: हावड़ा के किनारे गंगा घाट पर मिला 2 मासूमों का शव, परिवार को हत्या का शक

By अंजली चौहान | Published: March 29, 2023 09:47 AM2023-03-29T09:47:19+5:302023-03-29T09:50:32+5:30

मृतक लड़कों में एक की उम्र 8 साल और दूसरे की 12 साल है। दोनों चचेरे भाई थे। घटना से एक दिन पहले ही दोनों भाई लापता हो गए थे। 

West Bengal Dead bodies of 2 innocents found at Ganga Ghat on the banks of Howrah family suspects murder | पश्चिम बंगाल: हावड़ा के किनारे गंगा घाट पर मिला 2 मासूमों का शव, परिवार को हत्या का शक

फाइल फोटो

Highlights हावड़ा किनारे मिली दो नाबालिगों की लाश परिवार ने जताई हत्या की आशंका दोनों नाबालिग सोमवार को हुए थे लापता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा के किनारे दो नाबालिग बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना सोमवार शाम की है जब गंगा नदी के किनारे दो लड़को का शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मृत लड़कों के परिवार को इत्तिला दी गई।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मृत नाबालिकों में से एक की मां ने दोनों की हत्या का शक जताया है, महिला का आरोप है कि दोनों बच्चों की हत्या कर उन्हें गंगा किनारे फेंक दिया गया। 

गौरतलब है कि मृतक लड़कों में एक की उम्र 8 साल और दूसरे की 12 साल है। दोनों चचेरे भाई थे। घटना से एक दिन पहले ही दोनों भाई लापता हो गए थे। 

दोनों की हत्या एक शख्स ने की- मां का दावा 

इंडिया टुडे के हवाले से 8 वर्षीय नाबालिग की मां, रानी खातून ने दावा किया कि उसके बेटे और उसके चचेरे भाई की हत्या एक व्यक्ति ने की है। वह वही आरोपी है जिसने उसकी 16 वर्षीय बेटी का कुछ समय पहले अपहरण भी किया था।

खातून का आरोप है कि उस शख्स ने करीब तीन महीने पहले उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया था और वह वापस उसके बेटे को मारने के लिए आया है। 

नाबालिग की मां का कहना है कि सोमवार को जब वह घर से निकली तो उसका बेटा सो रहा था। जाने से पहले उसने बच्चे के लिए नाश्ता बनाया और उसे खिलाया। बच्चा दिनभर अपने चचेरे भाई के साथ मोहल्ले में खेलता रहा लेकिन शाम के समय इफ्तार का वक्त होने से पहले वो लापता हो गया। 

बच्चे की कही खोज-खबर न होने के बाद खातून ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बाद में बच्चों का शव नदी किनारे से मिला। 

जानकारी के मुताबिक, लापता बच्चों का शव सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पंचपाड़ा पुलिस स्टेशन में दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस घटनास्थल और अन्य स्थानों पर जांच के जरिए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है, साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है जिसके बाद हत्या के असल कारणों का पता लगाया जा सकता है। 

Web Title: West Bengal Dead bodies of 2 innocents found at Ganga Ghat on the banks of Howrah family suspects murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे