पिकनिक मनाने के दौरान जलप्रपात में डूबे दो दंपति, नदी में नहा रहे तीन लड़के की मौत

By भाषा | Published: July 23, 2019 03:45 PM2019-07-23T15:45:17+5:302019-07-23T15:45:17+5:30

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अंतर्गत शाहगंज निवासी मोहम्मद ताहिर (26) पत्नी साइना परवीन (21) के साथ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में अपने ससुराल आया था। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ताहिर और साइना तथा साइना के भाई नियाज अहमद (26) और उसकी पत्नी सना परवीन (22) बड़काबहरा गांव के पास बगनच्चा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे।

waterfalls during the picnic celebrations, the death of three boys who were drowning in the river | पिकनिक मनाने के दौरान जलप्रपात में डूबे दो दंपति, नदी में नहा रहे तीन लड़के की मौत

पुलिस ने 7 शव बरामद कर लिया है।

Highlightsनहाने के दौरान नियाज और ताहिर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।जिसे देख दोनों की पत्नियां उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गईं। लेकिन वह भी गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिकनिक मनाने के दौरान दो दंपतियों की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़काबहरा गांव में स्थित बगनच्चा जलप्रपात में सोमवार को पिकनिक मनाने गये दो दंपतियों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने चारों शव बरामद कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के अंतर्गत शाहगंज निवासी मोहम्मद ताहिर (26) पत्नी साइना परवीन (21) के साथ कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में अपने ससुराल आया था। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को ताहिर और साइना तथा साइना के भाई नियाज अहमद (26) और उसकी पत्नी सना परवीन (22) बड़काबहरा गांव के पास बगनच्चा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे।

जलप्रपात में पहुंचने के बाद उन्होंने वाहन को उपर रख दिया। बाद में घड़ी, मोबाइल, पर्स आदि सामान को किनारे रख नियाज और ताहिर नहाने के लिए पानी में उतर गए। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान नियाज और ताहिर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जिसे देख दोनों की पत्नियां उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गईं। लेकिन वह भी गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद जब वहां मौजूद अन्य लोगों ने जलप्रपात के उपर रखे सामानों को देखा तब उन्हें शंका हुई और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दंपतियों की खोजबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर शाम चारों शवों को बरामद कर लिया था। मामले की जांच की जा रही है। 

प्रतापगढ़ में मंगलवार को सई नदी में नहाते वक्त तीन लड़के डूब गए

प्रतापगढ़ में मंगलवार को सई नदी में नहाते वक्त तीन लड़के डूब गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्वी सहोदरपुर निवासी आफाक (11), हबीबुल (16) और उसका भाई शफीकुल (7) सई नदी में नहाने गए थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए।

उन्होंने बताया कि आफाक और हबीबुल के शव बरामद कर लिए गए हैं। शफीकुल की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है। 

Web Title: waterfalls during the picnic celebrations, the death of three boys who were drowning in the river

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे