WATCH Andheri Fire: 'स्काई पैन' इमारत की 11वीं मंजिल पर आग, 75 वर्षीय बुजुर्ग राहुल मिश्रा की मौत, एक घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2025 10:27 IST2025-01-07T10:27:04+5:302025-01-07T10:27:53+5:30

WATCH Andheri Fire: आग लगने के बाद धुएं के कारण दो लोगों का दम घुट गया और उन्हें निकटवर्ती कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।

WATCH Andheri Fire 75-Year-Old Man rahul mishra Dies Woman Injured in Blaze at Skypan Apartments in Mumbai | WATCH Andheri Fire: 'स्काई पैन' इमारत की 11वीं मंजिल पर आग, 75 वर्षीय बुजुर्ग राहुल मिश्रा की मौत, एक घायल

photo-ani

Highlights 75 वर्षीय राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया।कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है। 

WATCH Andheri Fire: मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग जाने से एक वरिष्ठ नागरिक की दम घुटने से मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आग सोमवार रात 10 बजे 'ओबेरॉय कॉम्प्लेक्स' स्थित 13 मंजिले 'स्काई पैन' इमारत की 11वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी। उन्होंने बताया कि करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद धुएं के कारण दो लोगों का दम घुट गया और उन्हें निकटवर्ती कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक की पहचान 75 वर्षीय राहुल मिश्रा के रूप में हुई है, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे व्यक्ति रौनक मिश्रा (38) का इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अग्निशमन विभाग को संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है। 

Web Title: WATCH Andheri Fire 75-Year-Old Man rahul mishra Dies Woman Injured in Blaze at Skypan Apartments in Mumbai

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे