यूपी: पति द्वारा महिला को लेटा-लेटा कर बाल खींचते हुए पीटने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
By आजाद खान | Published: June 5, 2023 09:29 PM2023-06-05T21:29:58+5:302023-06-05T21:43:44+5:30
घटना के सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई है और जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इटावा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर देने की बात कही है।
लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पति को अपनी पत्नी को पीटते हुए दिखाई दिया है। दावा है कि पति महिला को शक के आधार पर मारता है और इस घटना का वीडियो भी बनाता है। जारी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर खूब रिएक्शन्स भी आर रहे हैं।
वीडियो में महिला को रोते और गिड़गिड़ाते हुए भी देखा गया है लेकिन उसका पति तब भी उसे मारता रहता है। ऐसे में घटना के सामने आने के बाद इस केस में कार्रवाई भी हुई है और इस संबंध में इटावा पुलिस द्वारा कार्रवाई की अपडेट के लिए ट्वीट भी किया गया है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि महिला का पति पहले मोबाइल का रिकॉर्डिंग चालु करता है और एक डंडा लेता है। इसके बाद वह महिला की पिटाई शुरू कर देता है और उसे जमकर मारता है। महिला इस दौरान रोती और गिड़गिड़ाती रहती है लेकिन वह एक नहीं सुनता है मारता रहता है।
वीडियो में देखा गया है कि महिला के बाल खींचकर वह उसे मारते रहता है और कभी उसके बाल को इधर तो कभी उधर टानता है और मारता जाता है। वह महिला को इतना मारता है कि उसके कपड़े भी खुला जाते हैं लेकिन वह रूकता नहीं है। हालांकि यह भी साफ नहीं हुआ है कि उसका पति उसे किस कारण ऐसे मार रहा है।
क्या है पूरा मामला, पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, ये घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के इटावा का है। दावा है कि पत्नी की बेवफाई के शक पर उसकी पिटाई की गई है। वीडियो के शुरुआत में महिला द्वारा पति को सफाई भी देते हुए देखा गया है लेकिन वह उसकी एक भी नहीं सुनता है और उसे मारना शुरु कर देता है।
घटना के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इटावा पुलिस को वायरल वीडियो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस घटना पर इटावा पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में बकेवर पुलिस थाना द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और घरेलू स्तर पर जांच की जा रही है।