कानों में एयरपीस-विग में ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से यूपी पुलिस की परीक्षा देने आया शख्स गिरफ्तार, यूजर बोले इसे चोरी में नोबेल पुरस्कार दिया जाए
By आजाद खान | Updated: December 24, 2021 16:11 IST2021-12-24T16:09:23+5:302021-12-24T16:11:17+5:30
सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, आरोपी के पास एक ब्लूटूथ डिवाइस के होने की पूष्टी मेटल डिटेक्टर ने भी की है।

कानों में एयरपीस-विग में ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से यूपी पुलिस की परीक्षा देने आया शख्स गिरफ्तार, यूजर बोले इसे चोरी में नोबेल पुरस्कार दिया जाए
क्राइम अलर्ट: यूपी पुलिस की परीक्षा देने आए एक शख्स के नकल करने के तरीके को देख, आप भी हैरान रह जाओगे। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि किस तरीके से इस शख्स ने अपने सर पर विग के माध्यम से ब्लूटूथ डिवाइस को छुपाकर परीक्षा में नकल करने आया था। बता दें कि इस शख्स पर सुरक्षाकर्मियों को शक तब हुआ जब उसके बाल के रंग दो तरह से दिख रहे थे। इस घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर खूब मजे ले रहे हैं।
कुछ ऐसी तैयारी कर नकल करने आया था शख्स
यह वीडियो IPS अधिकारी रूपिन शर्मा द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि आरोपी ने अपने कानों में दो इयरपीस छुपा रखी थी। इस इयरपीस की जब बारीकी से जांच की गई तो पता चला की यह उस शख्स के सर पर रखे गए एक ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़ा था। आरोपी ब्लूटूथ डिवाइस से जुड़े इस इयरपीस से परीक्षा के सवाल बाहर बैठे अन्य लोगों से पूछता था और फिर उसका जवाब भी इसके माध्यम से ही सुन कर लिखता था। आरोपी के इस करतूत की पूष्टी मेटल डिटेक्टर ने भी की है।
#UttarPradesh mein Sub-Inspector
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 21, 2021
की EXAM mein #CHEATING#nakal के शानदार जुगाड़ ☺️☺️😊😊😊@ipsvijrk@ipskabra@arunbothra@renukamishra67@Uppolice well done pic.twitter.com/t8BbW8gBry
वीडियो देख लोग खूब ले रहे मजे
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक 94000 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इसे देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देख एक यूजर ने कहा कि अगर नकल के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाता तो यह शख्स उस रेस में सबसे आगे होता। वहीं एक दूसरे यूजर ने ऐसे ही सबसे योग्य है साइबर क्राइम के लिए, इसे जल्दी भर्ती करो।
If there was a Nobel prize for cheating, this guy would be amongst the front runners.
— Maneesh 🇮🇳 (@winsplit) December 21, 2021