शर्मसार! बिहार के नामी मिशनरी स्कूल के वॉशरूम में बनाया जा रहा बच्चियों का वीडियो, प्रशासन ने किया इंकार

By एस पी सिन्हा | Published: December 8, 2018 07:34 PM2018-12-08T19:34:13+5:302018-12-08T19:34:13+5:30

बताया जाता है कि बच्चियों से मिली शिकायत के बाद अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन से इस संबध में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अभिभावकों की शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वार इस संबंध कोई कार्र्वाई नही किये जाने के बाद अभिभावकों ने नारजगी जताई है।

Videos of girls being made St. Joseph Convent School in washroom in bihar | शर्मसार! बिहार के नामी मिशनरी स्कूल के वॉशरूम में बनाया जा रहा बच्चियों का वीडियो, प्रशासन ने किया इंकार

शर्मसार! बिहार के नामी मिशनरी स्कूल के वॉशरूम में बनाया जा रहा बच्चियों का वीडियो, प्रशासन ने किया इंकार

बिहार की राजधानी पटना स्थित सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के वॉशरूम में बच्चियों का वीडियो बनाये जाने की खबर ने सनसनी फैला दी है। यह स्कूल एक नामी मिशनरी स्कूल है, जिसमें अपने बच्चियों को पढाने की की तमन्ना लगभग सभी अभिभावक रखते हैं। इस स्कूल की बच्चियों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसपर कोई कदम नहीं उठाया तो बच्चियों ने इसबात की जानकारी अपने अभिभावकों को दी। 

बताया जाता है कि बच्चियों से मिली शिकायत के बाद अभिभावकों ने भी स्कूल प्रशासन से इस संबध में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन अभिभावकों की शिकायत के बाद भी स्कूल प्रशासन द्वार इस संबंध कोई कार्र्वाई नही किये जाने के बाद अभिभावकों ने नारजगी जताई है। अभिभावकों के द्वारा हंगामा किये जाने पर स्कूल प्रशासन ने इसपर एक्शन लेने की बात कही है।

हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज करवाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के अशोक राजपथ पर स्थित सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल में पांचवीं क्लास तक की बच्चियों के लिए अलग से वॉशरूम बनवाया गया है। इस वॉशरूम का यूज कर रही बच्चियों का वीडियो बनाया जाता था। यह मामला एक हफ्ते पहले तब सामने आया जब एक बच्ची ने अपने क्लास टीचर से इसकी शिकायत की। लेकिन बच्चियों की बात पर टीचर ने लापरवाह रवैया अपनाया और कोई एक्शन नहीं लिया।

शुक्रवार को जब एक बच्ची का वीडियो बनाया जा रहा था तो वह रोने लगी। स्कूल प्रशासन ने इसके बाद भी एक्शन नहीं लिया। बच्चियों ने जब यह बात अपने अभिभावकों को बताई तो आज अभिभावक स्कूल पहुंच गए। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने इसके बाद भी सिर्फ आश्वासन ही दिया। अभिभावकों ने बताया कि एक बच्ची को वीडियो बनाने वाले ने चाकू भी दिखाया था। बताया जा रहा है कि स्कूल में जो वॉशरूम बनाए गए हैं, वह मानक के अनुरूप नहीं है। ऊपर से जाली लगे वॉशरूम में बाहर की ओर से ये वीडियो बनाया जा रहा था। इस संबंध में जब स्कूल की प्राचार्या से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात कराने से स्कूल प्रशासन ने इंकार कर दिया।

Web Title: Videos of girls being made St. Joseph Convent School in washroom in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे