Video: घर की कड़ाही में पिस्टल धो रही थी महिला, वीडियो देखकर पुलिस ने की जांच तो सामने आया चौंकाने वाला सच, अवैध पिस्तौल फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2024 11:30 AM2024-08-12T11:30:59+5:302024-08-12T11:32:31+5:30

Video: मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में महिला को ब्रश से पिस्तौल साफ करते हुए दिखाया गया।

Video illegal pistol factory in the Morena, Madhya Pradesh woman was washing pistol | Video: घर की कड़ाही में पिस्टल धो रही थी महिला, वीडियो देखकर पुलिस ने की जांच तो सामने आया चौंकाने वाला सच, अवैध पिस्तौल फैक्ट्री पर कार्रवाई की गई

सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में महिला को ब्रश से पिस्तौल साफ करते हुए दिखी

Highlightsवायरल हुए फुटेज में महिला को ब्रश से पिस्तौल साफ करते हुए दिखाया गया मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का हैहरकत में आई मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध पिस्तौल फैक्ट्री पर कार्रवाई की

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक महिला द्वारा अवैध हथियार साफ करने का वीडियो सामने आने के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पता चला कि अवैध हथियार बनाने की एक पूरी फैक्ट्री ही संचालित हो रही थी। हरकत में आई मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध पिस्तौल फैक्ट्री पर कार्रवाई की।

क्या है मामला ( illegal pistol factory in the Morena, Madhya Pradesh)

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव का है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए फुटेज में महिला को ब्रश से पिस्तौल साफ करते हुए दिखाया गया। यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा। इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी। वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने और संदिग्धों की पहचान करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार, 9 अगस्त रात 8 बजे संदिग्ध फैक्ट्री पर छापा मारा।

यहां पुलिस के सामने चौंकाने वाला सच सामने आया। पूरी अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान वीडियो में दिखी महिला के पति शक्ति कपूर सखवार और उसके ससुर बिहारीलाल को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों हथियारों का जखीरा लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। छापेमारी के दौरान अर्धनिर्मित हथियार मिले। 315 बोर और  32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई। 

परिसर के आगे के निरीक्षण में हथियारों के अवैध उत्पादन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मशीनरी का पता भी चला। शनिवार, 10 अगस्त को लगभग 1 बजे दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

दोनों आरोपियों को पुलिस ने अंबाह कोर्ट में पेश किया। बिहारीलाल सखवार को जेल भेज दिया गया, जबकि शक्ति कपूर को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। लिस ने अवैध हथियार वितरण नेटवर्क की पूरी जानकारी हासिल करने और किसी अन्य सहयोगी की पहचान करने के लिए कपूर से पूछताछ की। जांच जारी है।

Web Title: Video illegal pistol factory in the Morena, Madhya Pradesh woman was washing pistol

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे