Uttarakhand Road Accident: तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचला, महिला और दो बच्चियों की मौत
By आकाश चौरसिया | Updated: June 25, 2024 12:30 IST2024-06-25T12:14:29+5:302024-06-25T12:30:34+5:30
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक भयंकर हादसा घटित हुआ, जिसमें एक महिला और उसकी दो भतीजी को मृत्यु हो गई।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला और दो नाबालिग लड़कियों को कुचल दिया। तीनों की हादसे में मौत हो गई है। यह पूरा हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसकी फुटेज आज मीडिया में सामने आ गई है। लेकिन, इस हादसे को जिसमने देखा, उसके होश ही उड़ गए।
टिहरी जिले में स्थित बौराड़ी नगर पालिका कार्यालय के समीप की सड़क पर टहल रहीं एक महिला, उसकी बेटी व दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में महिला और उसकी दोनों भतीजियों की मौत हो गई, जबकि बेटी बुरी तरह से घायल हुई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक खंड विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते सोमवार को यानी 24 जून को शाम 7:30 बजे बौराड़ी निवासी रविंद्र नेगी की पत्नी रीना नेगी (36) अपनी बेटी आराध्या और भतीजी अग्रिमा (10) व अन्विता (7) के साथ नगर पालिका कार्यालय के समीप सड़क पर टहल रही थीं। तभी जिला पंचायत कार्यालय की ओर एक तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलती हुई आगे निकल गई। हादसे में रीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
VIDEO | #Uttarakhand: A woman and two minor girls were killed when a speeding car rammed them in #Tehri on Monday (June 24) evening. The accident was captured on CCTV.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/9467NZP2UE
बेटी आराध्या, दोनों भतीजी अग्रिमा व अन्विता गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया। जहां उपचार के दौरान अग्रिमा और अन्विता ने भी दम तोड़ दिया। वहीं आराध्या का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मौके पर खंड विकास अधिकारी को लोगों ने घेर लिया
लोगों ने मौके पर ही कार चालक को स्थानीय लोगों ने कार चालक बौराड़ी निवासी डीपी चमोली को मौके पर ही घेर लिया था। चमोली जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी है। अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने हादसे पर कहा कि रीना के पति रविंद्र नेगी की तहरीर पर कार चालक डीपी चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।