UP Crime: बार-बार परीक्षा में हो रहा था फेल, नहीं मिल रही थी नौकरी, सिर में गोली मारकर कर ली आत्महत्या
By गुणातीत ओझा | Updated: March 14, 2020 15:24 IST2020-03-14T14:58:37+5:302020-03-14T15:24:31+5:30
बेरोजगारी की मार झेल रहे 32 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कई परीक्षाएं देने के बाद भी युवक को सफलता हाथ नहीं लगी तो उसने मौत का रास्ता चुन लिया। आत्महत्या की यह घटना उत्तर प्रदेश आजमगढ़ की है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रह रहे युवक ने खुद को मारी गोली
आजमगढ़ः बेरोजगारी की मार झेल रहे 32 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कई परीक्षाएं देने के बाद भी युवक को सफलता हाथ नहीं लगी तो उसने मौत का रास्ता चुन लिया। आत्महत्या की यह घटना उत्तर प्रदेश आजमगढ़ की है।
आजमगढ़ के देवगांव में लहुवा कला गांव का रहने वाला 32 वर्षीय युवक वेदप्रकाश सिंह लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने बताया कि वेदप्रकाश सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की रात खाना खाकर घर के सभी सदस्य सोने चले गए।
वेदप्रकाश घर के ऊपरी तल पर कमरे में सो रहा था। रात लगभग दो बजे बंद कमरे में उसने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन परिजन कांप उठे। दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे तो बेटे को मृत देख पैरों तले जमीन खिसक गई। वेदप्रकाश की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।
वेदप्रकाश के पिता नरेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में बड़े बाबू पद से रिटायर हुए थे। वेदप्रकाश का बड़ा भाई ज्ञानप्रकाश सिंह गुजरात में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। देवगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि मृत युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परीक्षा में असफल होने पर इधर कई महीने से तनाव से गुजर रहा था।