Uttar pradesh ki khabar: जंगल में चरवाहे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, ग्रामीणों ने कहा-हिंसक जानवर ने मारकर खाया

By भाषा | Published: April 6, 2020 04:22 PM2020-04-06T16:22:20+5:302020-04-06T16:22:20+5:30

कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी जी. पी. सिंह ने बताया कि बरदिया गांव निवासी बारिक (51) रविवार शाम बकरी चराने घर से निकला था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह बारिक का किसी जानवर द्वारा खाया हुआ क्षत-विक्षत शव कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत कटियारा बीट के जंगल से बरामद हुआ है।

Uttar pradesh Shepherd's corpse found deformed condition forest villagers said Violent animal killed eaten | Uttar pradesh ki khabar: जंगल में चरवाहे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला, ग्रामीणों ने कहा-हिंसक जानवर ने मारकर खाया

औपचारिकताएं पूरी होने पर शासन द्वारा भी मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। (file photo)

Highlightsपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले यह बता पाना कठिन है कि उक्त चरवाहे को तेन्दुए, बाघ अथवा किस हिंसक जानवर ने मारा है।विश्व प्रकृति निधि के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी जाएगी।

बहराइचःयहां कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार अंतर्गत कटियारा बीट के जंगल में सोमवार की सुबह एक चरवाहे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। शव को देखकर ऐसी आशंका है ग्रामीण को किसी हिंसक जानवर ने मारकर खाया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी जी. पी. सिंह ने बताया कि बरदिया गांव निवासी बारिक (51) रविवार शाम बकरी चराने घर से निकला था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह बारिक का किसी जानवर द्वारा खाया हुआ क्षत-विक्षत शव कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत कटियारा बीट के जंगल से बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सिंह ने बताया कि जंगल के इस इलाके में अलग-अलग तरह के काफी जानवर घूमते रहते है इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले यह बता पाना कठिन है कि उक्त चरवाहे को तेन्दुए, बाघ अथवा किस हिंसक जानवर ने मारा है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटना की जांच कर रहे हैं।

विश्व प्रकृति निधि के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी जाएगी। औपचारिकताएं पूरी होने पर शासन द्वारा भी मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

Web Title: Uttar pradesh Shepherd's corpse found deformed condition forest villagers said Violent animal killed eaten

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे