प्रतापगढ़ः आरक्षी का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर, गले में गोली, बगल में सर्विस राइफल एके-47 पड़ी थी

By भाषा | Published: September 26, 2020 01:30 PM2020-09-26T13:30:07+5:302020-09-26T13:30:07+5:30

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार को आरक्षी आशुतोष यादव (24) की ड्यूटी प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती के साथ लगी हुई थी।

Uttar Pradesh Pratapgarh body constable shot throat third floor barrack | प्रतापगढ़ः आरक्षी का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर, गले में गोली, बगल में सर्विस राइफल एके-47 पड़ी थी

वह 2018 बैच का आरक्षी था और 17 सितंबर को घर से छुट्टी से वापस आया था।

Highlightsआरक्षी का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार देर शाम पाया,उसके गले में गोली लगी हुई थी।बैरक की तीसरी मंजिल पर पाया गया, बगल में उसकी सर्विस राइफल एके-47 पड़ी हुई थी और गले में एक गोली लगी हुई थी।आशंका है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है।

प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित थाना लालगंज कोतवाली के एक आरक्षी का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार देर शाम पाया,उसके गले में गोली लगी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार को आरक्षी आशुतोष यादव (24) की ड्यूटी प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती के साथ लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि यादव का रक्त रंजीत शव शुक्रवार शाम को बैरक की तीसरी मंजिल पर पाया गया, बगल में उसकी सर्विस राइफल एके-47 पड़ी हुई थी और गले में एक गोली लगी हुई थी।

उन्होंने कहा कि आशंका है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बैरक के दूसरे आरक्षियों ने बताया कि यादव अक्सर गुमसुम रहता था। वह 2018 बैच का आरक्षी था और 17 सितंबर को घर से छुट्टी से वापस आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। 

उज्जैन के पास ट्रक और जीप की टक्कर में पांच श्रमिकों की मौत, सात घायल

मध्य प्रदेश में उज्जैन से 10 किलोमीटर दूर उज्जैन-देवास मार्ग पर दताना गांव के पास शनिवार तड़के एक ट्रक और जीप की टक्कर में पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और सात मजदूर घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रुपेश द्विवेदी ने बताया कि नरवर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को हुए इस हादसे में जीप में सवार पांच मजदूरों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये।

ये लोग जीप में सवार होकर कटनी से नीमच मजदूरी करने के लिये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

Web Title: Uttar Pradesh Pratapgarh body constable shot throat third floor barrack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे