उत्तर प्रदेश: बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर गया बेटा, भूख, प्यास से मां की मौत

By भाषा | Published: December 10, 2018 02:20 PM2018-12-10T14:20:44+5:302018-12-10T14:20:44+5:30

त्रिपाठी ने बताया कि कल रविवार को उसके आवास से तीव्र दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मकान में ताला लगा था।

Uttar Pradesh: Old mother was stopped in the room, mother dies due to hunger, thirst | उत्तर प्रदेश: बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर गया बेटा, भूख, प्यास से मां की मौत

उत्तर प्रदेश: बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर गया बेटा, भूख, प्यास से मां की मौत

जिले में तैनात, रेलवे का एक टीटी अपनी बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर चला गया और मां की भूख प्यास से मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रेलवे में तैनात टीटी सलिल चौधरी लखनऊ के आलमबाग का निवासी है।

शाहजहांपुर में रेलवे में बतौर टीटी उसकी 2005 में तैनाती हुई थी। उसे रेलवे परिसर में सरकारी आवास मिला है जहां वह अपनी मां के साथ रहता था।

त्रिपाठी ने बताया कि कल रविवार को उसके आवास से तीव्र दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मकान में ताला लगा था।

पुलिस ने ताला तोड़ा तो वहां करीब 80 साल की वृद्धा का सड़ा गला शव मिला।

स्टेशन अधीक्षक ओम शिव अवस्थी ने सोमवार को बताया कि सलिल अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था। वह शराब का आदी है। उसका दो बार निलंबन हो चुका है। करीब दो माह से वह ड्यूटी पर नहीं आया।

पुलिस ने बताया कि टीटी बृहस्पतिवार को ताला बंद करके गया था और अभी तक नहीं आया है ।

Web Title: Uttar Pradesh: Old mother was stopped in the room, mother dies due to hunger, thirst

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे