नोएडा में 100 से अधिक लूटपाट, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल, पैर में लगी गोली, मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा, चार मोबाइल बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2021 13:27 IST2021-06-06T13:25:51+5:302021-06-06T13:27:49+5:30

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस रोजा गांव के पास शनिवार की देर रात जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए।

uttar pradesh noida More than 100 robberies accused injured police encounter shot leg arrested | नोएडा में 100 से अधिक लूटपाट, पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल, पैर में लगी गोली, मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा, चार मोबाइल बरामद

नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में लूटपाट की 100 से ज्यादा वारदातें की हैं।

Highlightsरुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला भागने की कोशिश की।पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नजाकत और अशरफ के तौर पर की गई है।

नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की करीब 100 वारदातों को अंजाम देने के कथित दो आरोपियों को गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दोनों आरोपी घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस रोजा गांव के पास शनिवार की देर रात जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए। अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चला भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली दोनों आरोपियों के पैर में लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर उपायुक्त के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नजाकत और अशरफ के तौर पर की गई है। उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपियों ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में लूटपाट की 100 से ज्यादा वारदातें की हैं और एनसीआर के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। उन्हें दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Web Title: uttar pradesh noida More than 100 robberies accused injured police encounter shot leg arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे