गाजीपुरः धन देने से मना किया, बेटे ने पीट—पीटकर पिता को मार डाला, शव गड्ढा खोदकर घर में ही दफनाया

By भाषा | Published: September 28, 2020 07:01 PM2020-09-28T19:01:59+5:302020-09-28T19:01:59+5:30

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शनिवार को गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी रामाशीष (46) को उसके बेटे राहुल ने पीट—पीटकर मार डाला और उसका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। उन्होंने बताया कि राहुल शराब का आदी है और वह अपने पिता से धन मांगकर शराब पीता था और घर में हंगामा तथा मारपीट करता था।

Uttar Pradesh murder crime Ghazipur Refused give money son beaten up and killed father carcass dug out buried house | गाजीपुरः धन देने से मना किया, बेटे ने पीट—पीटकर पिता को मार डाला, शव गड्ढा खोदकर घर में ही दफनाया

शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Highlightsधन देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर उनका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। शनिवार को रामाशीष से पैसे मांगे थे। मना करने पर उसने पिता को मारापीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी।रविवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद करके हत्यारोपी पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

गाजीपुरः गाजीपुर जिले के करीमउद्दीन क्षेत्र में कथित रूप से धन देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर उनका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि शनिवार को गाजीपुर जिले के करीमुद्दीन क्षेत्र के बीरभानपुर निवासी रामाशीष (46) को उसके बेटे राहुल ने पीट—पीटकर मार डाला और उसका शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। उन्होंने बताया कि राहुल शराब का आदी है और वह अपने पिता से धन मांगकर शराब पीता था और घर में हंगामा तथा मारपीट करता था।

उसने शनिवार को रामाशीष से पैसे मांगे थे। मना करने पर उसने पिता को मारापीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी। उसके बाद उसने घर में ही गड्ढा खोदकर पिता का शव गाड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि रविवार को घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद करके हत्यारोपी पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

सड़क हादसे में घायल लोगों को बचाने की कोशिश में एक होम गार्ड की मौत, एएसआई घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करने की कोशिश में 32 वर्षीय एक होम गार्ड की मौत हो गई और एक सहायक उप-निरीक्षक घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतेल्ली थाना क्षेत्र में इंदोंग मोड़ पर एक ट्रक से टक्कर के बाद दो साइकिल सवार लोग घायल हो गए थे।

मतेल्ली के एएसआई मिठू रॉय उस समय गश्त पर निकले थे वहीं होम गार्ड प्रीतम डे मालबाजार पुलिस थाने में अपना काम पूरा करने के बाद मतेल्ली पुलिस थाने की ओर आ रहे थे, जब इन लोगों ने घायलों को सड़क पर देखा।

अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को वे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने डे और रॉय को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि होम गार्ड के सिर में चोट लगी थी और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचते ही मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं अन्य का इलाज चल रहा है।

पति द्वारा प्रताड़ित नवविवाहिता ने आत्मदाह का प्रयास किया

कोयंबटूरयहां 20 वर्षीय एक नवविवाहिता ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए कथित तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी दी। दोनों ने तीन महीने पहले शादी की थी। कनस्तर में पेट्रोल लेकर महिला कलक्ट्रेट पहुंची। प्रवेश द्वार पर पुलिस ने उसे रोक दिया, जिसके बाद उसने अपने शरीर पर तेल डाला और माचिस की तीली जलाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह अपने माता-पिता और इकलौते भाई की मौत के बाद अकेले रह रही थी और गौरीशंकर से शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि गौरीशंकर ने उसे 50 हजार रुपये देने की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पैसे न देने पर घर छोड़ने के लिए कहा। पुलिस ने बताया कि एक बार उसके पति ने उसे इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया था। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच शुरू हो गई है।

Web Title: Uttar Pradesh murder crime Ghazipur Refused give money son beaten up and killed father carcass dug out buried house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे