मानसून का कहरः यूपी में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, सात लोग झुलसे, राहत कार्य तेज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2020 04:04 PM2020-06-25T16:04:03+5:302020-06-25T16:04:03+5:30

हादसे में लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। मौत की सूचना के बाद परिवारों में मातम छा गया है।

uttar pradesh lucknow up government Monsoon alart 11 people died lightning seven people scorched relief work intensified | मानसून का कहरः यूपी में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, सात लोग झुलसे, राहत कार्य तेज

बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है।

Highlightsदेवरिया में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के बीच बिजली गिरने से किशोर, किसान समेत सात लोगों की मौत हो गई।अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। मौत की सूचना के बाद परिवारों में मातम छा गया हैआकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान राजनारायण (38) की झुलसकर मौत हो गयी।

लखनऊःउत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। बारिश से जहां राहत मिली। जानमाल का नुकसान हुआ है। देवरिया और कुशीनगर में आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है।

देवरिया तथा कुशनीगर में देखने को मिला है। यहां पर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग झुलस गए हैं। देवरिया में छह लोगों की मौत हुई है। कुशीनगर में दो ने दम तोड़ा है। देवरिया में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश के बीच बिजली गिरने से किशोर, किसान समेत सात लोगों की मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है

इस हादसे में लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे। मौत की सूचना के बाद परिवारों में मातम छा गया है। उधर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने जांच भी की। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवां गांव के दुबरिया पुरवा मजरे में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान राजनारायण (38) की झुलसकर मौत हो गयी।

पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर ललितपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि यहां बिजली गिरने की दो घटनाएं हुई हैं। पहली घटना में बान थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में फेरन लोधी के घर में बिजली गिरने से उसकी 12 साल की बेटी प्रिंसी की मौत हो गयी है और मिथलेश नामक महिला घायल हुई है।

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना बार थाना क्षेत्र के टीला गांव की है, जहां खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली से झुलसकर किसान भगुंता (37) की मौत हो गयी है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने की कार्यवाही की जा रही है।

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि नौ अन्य झुलस कर जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने से टिटिहरा गांव के माताप्रसाद (50) की मौत हो गयी है और महेंद्र व बाबू घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर जिले में चांदपुर क्षेत्र में सुदामा (48) और खखरेरू में बेला (55) नामक महिलाओं की मौत हो गयी है और अंशिका नामक बच्ची जख्मी है।

उन्होंने बताया कि बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में तुर्रा गांव में तीन लोग आकाशीय बिजली से झुलसकर घायल हो गए हैं। महोबा जिले के पनवाड़ी कोतवाली के रिकवाहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन अन्य झुलस गए हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतक या घायल खेतों में मवेशी चराने गए थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।

इनपुट भाषा से

Web Title: uttar pradesh lucknow up government Monsoon alart 11 people died lightning seven people scorched relief work intensified

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे