बैठक में नगर आयुक्त से अभद्रताः मथुरा पुलिस ने महिला पार्षद और पति को गिरफ्तार किया, जानिए पूरा मामला

By भाषा | Published: July 23, 2020 04:01 PM2020-07-23T16:01:43+5:302020-07-23T16:01:43+5:30

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ‘‘बुधवार को आरोपी पार्षद एवं उसके पति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 332, 353 व 504 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।’

uttar pradesh lucknow bjp mathura Municipal Commissioner meeting police arrested women councilor and husband | बैठक में नगर आयुक्त से अभद्रताः मथुरा पुलिस ने महिला पार्षद और पति को गिरफ्तार किया, जानिए पूरा मामला

आयुक्त के निजी सचिव होशियार ने पार्षद को जब ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने उनकी चप्पलों से पिटाई की।

Highlightsमारपीट, गाली-गलौच करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। विधायक पूरनप्रकाश, महापौर मुकेश कुमार वाल्मीकि, नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ सहित निगम के सभी विभागाध्यक्ष व पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 17 जुलाई को एक होटल में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त पर चप्पल फेंकने की आरोपी वार्ड नंबर 24 की पार्षद दीपिका रानी सिंह को उसके पति पुष्पेंद्र सिंह सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

पार्षद के खिलाफ मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बैठक में नगर आयुक्त के साथ अभद्रता करने, उनके निजी सचिव के साथ मारपीट, गाली-गलौच करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, ‘‘बुधवार को आरोपी पार्षद एवं उसके पति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 332, 353 व 504 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।’

गौरतलब है कि जिस समय यह घटना घटी, उस समय होटल के सभागार में बलदेव से भाजपा के विधायक पूरनप्रकाश, महापौर मुकेश कुमार वाल्मीकि, नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ तथा अपर नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल सहित निगम के सभी विभागाध्यक्ष व पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

बैठक में बलदेव क्षेत्र के विधायक, नगर निगम के महापौर सहित 80 पार्षद शामिल हुए थे

बैठक में बलदेव क्षेत्र के विधायक, नगर निगम के महापौर सहित 80 पार्षद शामिल हुए थे। नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया, ‘‘वार्ड 24 की महिला पार्षद दीपिका रानी एवं उनके पति पुष्पेंद्र के विरुद्ध थाना कोतवाली में शु्क्रवार देर शाम बैठक के दौरान अभद्रता, मारपीट एवं गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।’’

उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत में दीपिका अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने क्षेत्र की शिकायतें रखने लगीं। मांदड़ ने कहा कि पार्षद को जब चुप रहने और बैठक विधिवत प्रारंभ होने के बाद संबंधित सत्र में अपनी बात रखने को कहा गया, तो उन्होंने पैर से चप्पल निकालकर नगर आयुक्त एवं महापौर की ओर उछाल दी।

उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त के निजी सचिव होशियार ने पार्षद को जब ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने उनकी चप्पलों से पिटाई की। महापौर मुकेश कुमार वाल्मिीकि ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है। हर अधिकारी एवं कर्मचारी का सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि पार्षद दीपिका रानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात की जाएगी।

Web Title: uttar pradesh lucknow bjp mathura Municipal Commissioner meeting police arrested women councilor and husband

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे