बलिया का मामलाः गड्ढे में मिला किशोर का शव, हत्या का मामला दर्ज, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक चक्का जाम लगाया

By भाषा | Published: August 1, 2020 02:57 PM2020-08-01T14:57:22+5:302020-08-01T14:57:22+5:30

मृतक के पिता उपेंद्र सिंह की शिकायत पर ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की हत्या, बलवा व शव गायब करने के आरोप की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

Uttar pradesh lucknow Ballia case Kishore's body found pit case of murder registered | बलिया का मामलाः गड्ढे में मिला किशोर का शव, हत्या का मामला दर्ज, आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक चक्का जाम लगाया

एएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने के लिए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

Highlightsअपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने शनिवार को बताया कि रेवती थानाक्षेत्र के गायघाट गांव में शुक्रवार देर शाम राघवेंद्र सिंह (15) का शव पाया गया। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह रेवती-सहतवार मार्ग पर शव को रखकर दो घंटे तक चक्का जाम लगाया।यादव ने बताया कि मामले के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बलियाः रेवती थानाक्षेत्र में एक किशोर की कथित रूप से हत्या कर शव को गड्ढे में फेंकने का मामला सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने शनिवार को बताया कि रेवती थानाक्षेत्र के गायघाट गांव में शुक्रवार देर शाम राघवेंद्र सिंह (15) का शव पाया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता उपेंद्र सिंह की शिकायत पर ग्राम प्रधान विजय प्रताप सिंह सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की हत्या, बलवा व शव गायब करने के आरोप की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह रेवती-सहतवार मार्ग पर शव को रखकर दो घंटे तक चक्का जाम लगाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने के लिए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। यादव ने बताया कि मामले के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कार एवं मिनी लोडिंग वाहन में भिडंत, तीन लोगों की मौत, पांच घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कार एवं मिनी लोडिंग वाहन में हुई भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। गोसलपुर पुलिस थाना प्रभारी संजय भलावी ने शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार देर रात को जबलपुर से करीब 32 किलोमीटर दूर गोसलपुर गांव के पास हुआ।

उन्होंने कहा कि इसमें मिनी लोडिंग वाहन (मैजिक) के चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भलावी ने बताया कि इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिनका जबलपुर के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी कार : दो सगे भाइयों की मौत

कोखराज थानाक्षेत्र में शनिवार को सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार की टक्कर में कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। थाना प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग—2 पर ट्रक एक होटल के सामने खड़ा था।

तेज रफ्तार से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई। सिंह ने बताया कि कार सवार सगे भाई विशाल (38) और विजय (30) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है । परिजनों के आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Uttar pradesh lucknow Ballia case Kishore's body found pit case of murder registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे