बिकरू कांडः एक और इनामी अपराधी गिरफ्तार, मिश्रा पर 50 हजार रुपये का इनाम था

By भाषा | Published: August 15, 2020 07:09 PM2020-08-15T19:09:45+5:302020-08-15T19:09:45+5:30

पुलिस के मुताबिक मिश्रा का बेटा प्रभात उर्फ कार्तिकेय भी बिकरू कांड का आरोपी है और उसे इस कांड के सप्ताह भर बाद ही हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

Uttar Pradesh kanpur Bikeru Scandal Another prize criminal arrested Mishra rewarded 50 thousand rupees | बिकरू कांडः एक और इनामी अपराधी गिरफ्तार, मिश्रा पर 50 हजार रुपये का इनाम था

मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर देहात और आसपास के जिलों में कई जगहों पर छिपता रहा। (file photo)

Highlights इसी सिलसिले में अपने किसी परिचित से बात करने जा रहा था। मिश्रा पर 50 हजार रुपये का इनाम था।पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनकर एसटीएफ टीम पर पर फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद वह पुलिस के हाथों मारा गया।पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में कबूला कि तीन जुलाई को पुलिस टीम पर हुए हमले में वह और उसका बेटा शामिल थे।

कानपुरः बिकरू कांड में शामिल रहे एक और इनामी अपराधी शनिवार को चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि चौबेपुर के बिकरू गांव के राजेन्द्र कुमार मिश्रा को शिवराजपुर रोड पर गंगोत्री रॉयल पशु आहार फैक्टरी के गेट से पकड़ा गया, तब वह किसी परिचित के घर जा रहा था।

श्रीवास्तव के अनुसार मिश्रा अदालत में सुरक्षित आत्मसमर्पण करना चाहता था, इसी सिलसिले में अपने किसी परिचित से बात करने जा रहा था। मिश्रा पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस के मुताबिक मिश्रा का बेटा प्रभात उर्फ कार्तिकेय भी बिकरू कांड का आरोपी है और उसे इस कांड के सप्ताह भर बाद ही हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर लाते समय कार्तिकेय ने एक पुलिसकर्मी से पिस्तौल छीनकर एसटीएफ टीम पर पर फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद वह पुलिस के हाथों मारा गया। पूछताछ के दौरान शुरूआत में तो मिश्रा ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में कबूला कि तीन जुलाई को पुलिस टीम पर हुए हमले में वह और उसका बेटा शामिल थे।

मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर देहात और आसपास के जिलों में कई जगहों पर छिपता रहा। वह इस दौरान किसी रिश्तेदार के यहां नहीं गया क्योंकि उसे गिरफ्तारी की आशंका थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान बिकरू कांड में मिश्रा की भूमिका सामने आयी। उसके बाद मामले में उसका नाम जोड़ा गया।

पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मिश्रा से पूछताछ कर रही है ताकि पुलिस टीम पर बिकरू में घात लगाकर किये गये हमले में अधिक से अधिक जानकारी हासिल की जा सके। उल्लेखनीय है कि दो और तीन जुलाई की दरम्यानी रात को गैंगस्टर विकास दुबे के यहां दबिश देने गयी पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गयी। 

Web Title: Uttar Pradesh kanpur Bikeru Scandal Another prize criminal arrested Mishra rewarded 50 thousand rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे