UP News: एक्शन में यूपी पुलिस, गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन के बाद 12 अपराधी गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2025 10:47 IST2025-07-04T10:45:13+5:302025-07-04T10:47:02+5:30
UP News: यूपी पुलिस के अधिकारियों ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

UP News: एक्शन में यूपी पुलिस, गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन के बाद 12 अपराधी गिरफ्तार
UP News: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बादलपुर, फेज-दो, बिसरख, फेस-तीन, सेक्टर 24, दादरी, कासना थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को रातभर यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान धर्मेंद्र, सचिन, दीपक कुमार, आदर्श राजा, सैफ खान, लक्ष्मण, इकरार, अकरम, फरमान, सुनील कुमार, प्रवीण और नीरज के रूप में हुई है।’’
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए और सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।