UP Ki Taja Khabar: ग्रामीणों ने दो तेंदुओं को पीट कर मार डाला, खेत में काम कर रहे लोगों पर किया था हमला

By भाषा | Published: April 23, 2020 07:45 PM2020-04-23T19:45:05+5:302020-04-23T19:45:05+5:30

वन विभाग की टीम बचाव करने पहुंची तो तेन्दुए ने पवन शुक्ला नामक फारेस्ट गार्ड को भी घायल कर दिया। बचाव कार्य हेतु और अधिक वन कर्मी बुलाए गये तो उक्त शावक खेत में मृत पायी गयी। डीएफओ ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गांव में घुसने से पहले तेन्दुए की शावक को लाठी डंडों से पीटा गया होगा।

uttar pradesh bahraich Villagers beaten killed two leopards attacked the people working in the field | UP Ki Taja Khabar: ग्रामीणों ने दो तेंदुओं को पीट कर मार डाला, खेत में काम कर रहे लोगों पर किया था हमला

डीएफओ ने बताया कि दोनों तेन्दुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आई.वी.आर.आई. बरेली भेजा जा रहा है। (file photo)

Highlightsलोगों ने शोर मचाया तो घर से भागते समय उसने खेत में काम कर रहे राजू को घायल करते हुए पास के गन्ने के खेत में चली गयी। फिलहाल सच की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। डीएफओ के अनुसार तीनों घायलों को मामूली चोटें आई हैं।

बहराइचःउत्तर प्रदेश के बहाराइच जिले स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य के अंतर्गत रिहायशी इलाकों में बृहस्पतिवार की सुबह अलग-अलग घटनाओं में लोगों ने दो तेन्दुओं को लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) जी.पी. सिंह ने बताया कि डिवीजन के ककरहा रेंज अंतर्गत मझरा गांव में सुबह करीब 10 बजे एक तेन्दुए ने खेतों में काम कर रहे ग्रामीण केशव राम पर हमला कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने तेन्दुए को घेर लिया और लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला।

डीएफओ ने बताया कि मृतक तेन्दुआ करीब 3 वर्ष उम्र की मादा है। सिंह ने बताया कि दूसरी घटना वन्य अभयारण्य के सुजौली रेंज अंतर्गत धनियाबेली गांव की है। यहां करीब एक साल की मादा तेन्दुआ डॉक्टर छोटेलाल के घर में घुसी थी। लोगों ने शोर मचाया तो घर से भागते समय उसने खेत में काम कर रहे राजू को घायल करते हुए पास के गन्ने के खेत में चली गयी।

वन विभाग की टीम बचाव करने पहुंची तो तेन्दुए ने पवन शुक्ला नामक फारेस्ट गार्ड को भी घायल कर दिया। बचाव कार्य हेतु और अधिक वन कर्मी बुलाए गये तो उक्त शावक खेत में मृत पायी गयी। डीएफओ ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गांव में घुसने से पहले तेन्दुए की शावक को लाठी डंडों से पीटा गया होगा।

फिलहाल सच की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। डीएफओ के अनुसार तीनों घायलों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। डीएफओ ने बताया कि दोनों तेन्दुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए आई.वी.आर.आई. बरेली भेजा जा रहा है। क्षेत्र निदेशक (फील्ड डायरेक्टर) संजय पाठक ने कहा है कि घटना की गहन जांच करा के तेन्दुओं की पीटकर हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: uttar pradesh bahraich Villagers beaten killed two leopards attacked the people working in the field

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे