Uttar Pradesh: गौरव महोत्सव में विस्फोट से 4 बच्चों की मौत, 3 पर एफआईआर दर्ज

By धीरज मिश्रा | Published: February 15, 2024 10:58 AM2024-02-15T10:58:00+5:302024-02-15T10:59:46+5:30

Gaurav Mahotsav: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान एक विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी एडीजी भानु भास्कर ने दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

Uttar Pradesh 4 children died in explosion at Gaurav Mahotsav | Uttar Pradesh: गौरव महोत्सव में विस्फोट से 4 बच्चों की मौत, 3 पर एफआईआर दर्ज

Photo credit twitter

Highlightsबुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान एक विस्फोट में चार बच्चों की मौत3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जमृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता

Gaurav Mahotsav: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान एक विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी एडीजी भानु भास्कर ने दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

राहत बचाव कार्य के लिए सभी टीम मौके पर हैं। घटना की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, अन्य लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट उत्सव में आतिशबाजी के दौरान हुआ।

यहां बताते चले कि चित्रकूट इंटर कालेज के मैदान में बुधवार को बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में आतिशबाजी शो की तैयारी थी। इसी दौरान विस्फोट हो गया। जिसमें चार की मौत हो गई।

वहीं, इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के लिए निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को तत्काल 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सभी घायलों का समुचित उपचार निःशुल्क कराया जाएगा।

चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि बुंदेलखंड के सभी जिलों में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसके समापन के लिए आतिशबाजी का कार्यक्रम तय था। हमें सूचना मिली कि एक विस्फोट हुआ है। घायलों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

एक्स सीएम ने सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड महोत्सव में हुआ विस्फोट बेहद दुखद है। 
भाजपा सरकार नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवज़ा दे।

Web Title: Uttar Pradesh 4 children died in explosion at Gaurav Mahotsav

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे