यूपी: बांदा में महिला ने 6 बेटियां पैदा होने के चलते घर से निकालने का आरोप लगाया, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

By भाषा | Published: December 3, 2019 03:33 PM2019-12-03T15:33:40+5:302019-12-03T15:33:40+5:30

महिला अपनी सभी छह बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आरोप लगाया कि शनिवार की रात उसके शौहर लुकमान ने छह बेटियां पैदा करने को लेकर अपने बड़े भाई के साथ उसके दोनों हाथों में चाकू से कई बार वार किया और उसे बच्चियों सहित घर से निकाल दिया।

UP: woman evicted from home as she has 6 daughters, police gives assurance of action | यूपी: बांदा में महिला ने 6 बेटियां पैदा होने के चलते घर से निकालने का आरोप लगाया, पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहिला ने अपने पति पर छह बेटियां पैदा होने के चलते कथित तौर पर मारपीट करने और बच्चियों सहित घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बांदा में जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव की एक महिला ने अपने पति पर छह बेटियां पैदा होने के चलते कथित तौर पर मारपीट करने और बच्चियों सहित घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है।

कोर्रही गांव की महिला शाहजहां (40) सोमवार को अपनी सभी छह बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आरोप लगाया कि शनिवार की रात उसके शौहर लुकमान ने छह बेटियां पैदा करने को लेकर अपने बड़े भाई के साथ उसके दोनों हाथों में चाकू से कई बार वार किया और उसे बच्चियों सहित घर से निकाल दिया।

एसपी के समक्ष उसने यह भी आरोप लगाया कि गांव की एक महिला से उसके पति के अवैध रिश्ते हैं। वह तलाक देकर उस महिला से शादी करना चाहता है, जिसका पीड़िता विरोध करती है। 

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मंगलवार को बताया कि 'महिला की शिकायत पर उसके शौहर और जेठ के खिलाफ रविवार को ही बिसंडा थाने में मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। अब आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए बिसंडा पुलिस को निर्देशित किया गया है।'

Web Title: UP: woman evicted from home as she has 6 daughters, police gives assurance of action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे