UP: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन

By रुस्तम राणा | Updated: February 16, 2025 11:34 IST2025-02-16T11:34:23+5:302025-02-16T11:34:23+5:30

अदालत के आदेश पर गंगोह कोतवाली पुलिस ने अभिषेक उर्फ ​​सचिन, उसके माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

UP: When dowry demand was not met, in-laws gave HIV infected injection to woman | UP: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन

UP: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन

Highlightsपिता का आरोप- बेटी को उसके ससुराल वालों ने जबरन एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन दियादहेज में एसयूवी कार और 25 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ऐसा किया गयाससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके ससुराल वालों ने जबरन एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन दिया और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया, जिसके बाद स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। महिला के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी बेटी सोनल सैनी की शादी 15 फरवरी 2023 को उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी अभिषेक उर्फ ​​सचिन पुत्र नाथीराम सैनी से की थी। 

शादी में दूल्हे के परिवार को दहेज के तौर पर एक कार और 15 लाख रुपये नकद दिए गए थे। शिकायत में कहा गया है कि इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं थे और कुछ समय बाद उन्होंने स्कॉर्पियो एसयूवी कार और 25 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। जब महिला के माता-पिता ने उनकी भारी मांगों को मानने से इनकार कर दिया तो ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया।

बाद में हरिद्वार के जस्वावाला गांव में पंचायत के हस्तक्षेप से युवती को वापस ससुराल भेज दिया गया। वहां भी उसे फिर से शारीरिक और मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ीं, ऐसा युवती के पिता ने शिकायत में कहा है। युवती के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन देकर मारने की साजिश रची। 

कुछ समय बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि युवती एचआईवी संक्रमित है। युवती के परिजनों को हैरानी तब हुई जब उसके पति अभिषेक की जांच कराई गई तो वह एचआईवी निगेटिव पाया गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने स्थानीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर गंगोह कोतवाली पुलिस ने अभिषेक उर्फ ​​सचिन, उसके माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Web Title: UP: When dowry demand was not met, in-laws gave HIV infected injection to woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे