यूपी: चोरों ने पीपीई किट पहनकर मोबाइल की दुकान से उड़ा लिये 100 फोन, कारनामा देख पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 20, 2023 10:29 AM2023-10-20T10:29:43+5:302023-10-20T10:33:07+5:30

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरों के गिरोह ने अपने मंसूबे को कामयाब बनाने के लिए कोरोना महामारी में डॉक्टरों के रक्षा कवच यानी पीपीई किट का इस्तेमाल किया है।

UP: Thieves wearing PPE kit stole 100 phones from a mobile shop, the police caught sight of the act | यूपी: चोरों ने पीपीई किट पहनकर मोबाइल की दुकान से उड़ा लिये 100 फोन, कारनामा देख पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरों के गिरोह ने चोरी के लिए पीपीई किट का इस्तेमाल कियाचोरों के गिरोह ने मोबाइल की दुकान पर धावा बोला और करीब 100 मोबाइल पर हाथ साफ कर दियाचोरों का गिरोह मोबाइल फोन के शोरूम के बगल के खाली प्लॉट से सेंधमारी करके दाखिल हुआ

मेरठ: चोरी एक गुनाह है और कभी-कभी इस गुनाह को अंजाम देने के लिए चोर एक से एक नये और नायाब तरीकों का इजाद करते हैं। जी हां, उत्तर प्रदेश के मेरठ में चोरों ने अपराध को कुछ इस तरह से अंजाम दिया कि मौके पर पहुंची पुलिस के माथे पर बल आ गया।

मेरठ पुलिस की मानें तो चोरों ने अपने मंसूबे को कामयाब बनाने के लिए कोरोना महामारी में डॉक्टरों के रक्षा कवच यानी पीपीई किट का इस्तेमाल किया है।

पुलिस के अनुसार पीपीई किट पहने चोरों का एक गिरोह ने मेरठ शहर के गंगा नगर इलाके में एक मोबाइल शोरूम को अपना निशाना बनाया और दुकान में रखे करीब 100 मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। खबरों के मुताबिक चोरी गये मोबाइल फोन की कीमत कथित तौर पर 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार चोरों का गिरोह बुधवार की रात मोबाइल फोन शोरूम के बगल के खाली प्लॉट से सेंधमारी करके दुकान में दाखिल हुआ और बेहद आराम से अपनी वारदात को अंजाम देकर रफू-चक्कर हो गये।

पुलिस के मुताबिक इस घटना का पता तब चला जब बीते गुरुवार की सुबह मोबाइल शोरूम के मालिक अपनी दुकान पहुंचे और पूरी दुकान को खाली देखा तो उनके होश उड़ गये।

दुकान के मालिक ने बिना देर किये धटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी और पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे शोरूम की छानबीन की और खाली प्लाट से की गई सेंधमारी से उस वक्त भौचंक रह गई, जब उसे पता चला कि चोरों ने चोरी को अंजाम देने के लिए कोरोना में डॉक्टरों द्वारा पहने जाने वाले पीपीई कीट का प्रयोग किया है।

इस संबंध में मेरठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने कहा, "गंगा नगर थाना क्षेत्र में चोरों के गिरोह ने एक वारदात को अंजाम दिया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने दुकान से लगभग 100 मोबाइल फोन चुरा लिये हैं। चोरों में से एक नकाबपोश सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

Web Title: UP: Thieves wearing PPE kit stole 100 phones from a mobile shop, the police caught sight of the act

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे