यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Published: June 18, 2018 01:35 PM2018-06-18T13:35:00+5:302018-06-18T13:39:51+5:30

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का एक व्यक्ति परीक्षा में बैठता था और वह प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर बाहर बैठे सॉल्वर को भेज देता था।

UP Police Public Services Commission (PSC, constable recruitment exam, Allahabad, Uttar Pradesh | यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

लखनऊ, 18 जून: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकल कराने वाले इस गिरोह के के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इलाहाबाद में लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा मंगलवार को यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा होना है।  इसी बीच पुलिस को नकल कराने वाले इस गिरोह का पता चला। पुलिस ने इस गिरोह के पास परीक्षा के दौरान नकल में इस्तेमाल की जाने वाली स्पाई माइक सहित अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरबाद किए हैं।  इस बात की जानकारी इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने दी है।  

ये भी पढ़ें: बिहार: नालंदा में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का एक व्यक्ति परीक्षा में बैठता था और वह प्रश्न पत्र की फोटो खींच कर बाहर बैठे सॉल्वर को भेज देता था।  जिसके बाद सॉल्व पेपर को  स्पाई माइक की मदद से सबके जवाब बताता था।  पुलिस ने बताया कि एक प्रश्न पत्र को सॉल्व कर बताने के लिए इस गिरोह को 5 लाख रुपये मिलते थे। 




ये भी पढ़ें: ओडिशा में बलात्कार के बाद आदिवासी लड़की की हत्या, जंगल में नग्न अवस्था में मिला शव

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आयोजित किया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने नकल करवाने वाले गिरोह इस गिरोह के तीन सदस्यों को इलाहाबाद से गिरफ्तार किया था, बाकी वहां से फरार हो गए।  जिहे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपियों के पास से 3 मोबाइल, दो ब्लूटूथ डिवाइस, दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ डिवाइस की 3 बैटरी सहित दो प्रवेशपत्र बरामद किए हैं।  बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी इन उपकरणों को अपने शरीर के अंदरूनी हिस्सों में छिपाकर और डिवाइस कान में लगाकर पेपर सॉल्व किया करते हैं। 

Web Title: UP Police Public Services Commission (PSC, constable recruitment exam, Allahabad, Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे