UP Police Constable Paper Leak: अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपये वसूले, 7 आरोपी मेरठ-दिल्ली से पेपर और उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार, जानें अपडेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2024 06:05 PM2024-03-06T18:05:47+5:302024-03-06T18:06:54+5:30

UP Police Constable Paper Leak: सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मंगलवार की रात छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, 18 फरवरी को उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा (द्वितीय पाली) का एक प्रश्न पत्र और एक उत्तर कुंजी भी बरामद की गई।

UP Police Constable Paper Leak live 2024 Extorted Rs 8 lakh to 10 lakh from candidates, 7 accused arrested with papers and answer keys from Meerut-Delhi, know updates | UP Police Constable Paper Leak: अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपये वसूले, 7 आरोपी मेरठ-दिल्ली से पेपर और उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार, जानें अपडेट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअभियुक्तों के नाम दीप उर्फ दीपक, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन कुमार एवं साहिल हैं।मंगलवार रात दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया। अभ्यर्थियों से 8 लाख से 10 लाख रुपये वसूले थे।

UP Police Constable Paper Leak: उप्र विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक कराने वाले कथित गिरोह के सात सदस्यों को मेरठ और दिल्ली से पेपर तथा उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक (फील्ड यूनिट मेरठ) बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि सूचना मिली थी कि उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का सदस्य दीपू उर्फ दीपक के मकान में पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त हो जाने के बाद पेपर आउट कराने में हुए खर्चे को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।

सिंह ने बताया कि इस सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मंगलवार की रात छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, 18 फरवरी को उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा (द्वितीय पाली) का एक प्रश्न पत्र और एक उत्तर कुंजी भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम दीप उर्फ दीपक, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन कुमार एवं साहिल हैं।

सिंह ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ के आधार पर गौतमबुद्ध नगर निवासी प्रमोद पाठक को मंगलवार रात दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के बयान में कहा गया है कि उनका गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सॉल्वरों की व्यवस्था करने और प्रश्न पत्र लीक करने में भी शामिल है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित कई दस्तावेज, मोबाइल फोन, भर्ती परीक्षा के हल किए गए प्रश्न पत्र, कई मोबाइल फोन और नकदी जब्त की गई। आरोपियों ने कांस्टेबल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का वादा करके अभ्यर्थियों से 8 लाख से 10 लाख रुपये वसूले थे।

Web Title: UP Police Constable Paper Leak live 2024 Extorted Rs 8 lakh to 10 lakh from candidates, 7 accused arrested with papers and answer keys from Meerut-Delhi, know updates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे