UP Ki Khabar: CM योगी के बारे में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करना व्यक्ति को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: March 17, 2020 05:42 AM2020-03-17T05:42:17+5:302020-03-17T05:42:17+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बजरंग दल के एक सदस्य ने दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री की एक ‘मॉर्फ्ड’ तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई है।

UP police arrest a person in bulandshahr for objectionable Facebook post about on CM Yogi Adityanath | UP Ki Khabar: CM योगी के बारे में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करना व्यक्ति को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

CM योगी के बारे में आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने पर हुआ गिरफ्तार

Highlightsपुलिस के मुताबिक, एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर कथित तौर पर पोस्ट करने के लिए सोमवार को 36 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जहांगीराबाद इलाके के निवासी मुकद्दर पहलवान नामक शख्स को एक स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बजरंग दल के एक सदस्य ने दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री की एक ‘मॉर्फ्ड’ तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई है।

पुलिस के मुताबिक, एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को बाद में स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के ही कानपुर के कल्याणपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों पर अभद्र और भड़काऊ ट्वीट करने वाले वकील को पुलिस ने रविवार गिरफ्तार कर लिया था। साइबर सेल की टीम ने आरोपी को आईपी एड्रेस के जरिए ट्रेस किया था। ट्वीट, आईपी एड्रेस और यूआरएल जैसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस ने जुटाए थे।कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया था कि आवास विकास केशवपुरम निवासी अधिवक्ता अब्दुल हन्नान के ट्विटर अकाउंट से सीएम के बारे में अभद्र ट्वीट किए गए थे। साथ ही सरकार की नीतियों के बारे में भी गलत बातें लिखीं गई थीं।

कुछ ऐसी भड़काऊ बातें भी लिखी थीं, जिससे सामाजिक सौहार्र्द बिगड़ने की आशंका थी। इस बारे में आलाधिकारियों ने डीआईजी अनंत देव को ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी। इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

Web Title: UP police arrest a person in bulandshahr for objectionable Facebook post about on CM Yogi Adityanath

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे