लेखपाल ने सोती हुई मां और उसकी दो बेटियों पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2019 06:36 IST2019-11-12T06:36:29+5:302019-11-12T06:36:29+5:30
भदोही जिले में रविवार की देर रात आरोपी लेखपाल बिमेलेश लालबहादुर की पत्नी शीला देवी और बेटी ज्योति व आरती घर के बाहर सो रही थी, उसी दौरान आरोपी ने तेजाब से हमला किया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार (10 नवंबर) रात जमीनी विवाद में एक लेखपाल ने सो रहीं तीन महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया। जिसकी वजह से मां के साथ उसकी दो बेटी झुलस गई हैं और उनकी हालात गंभीर है। पुलिस ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। मां की उम्र 45 साल है और बेटी 20 और 18 साल की है।
नवभारत टाइम्स के मुताबिक, तीनों पीड़त को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना भदोही इलाके के परगासपुर गांव का है। परगासपुर गांव का रहने वाला आरोपी लेखपाल बिमेलेश और पड़ोसी लालबहादुर के बीच जीमीन विवाद चल रहा था। दोनों के बीच नाली को लेकर विवाद था।
रविवार की देर रात आरोपी लेखपाल बिमेलेश लालबहादुर की पत्नी शीला देवी और बेटी ज्योति व आरती घर के बाहर सो रही थी, उसी दौरान आरोपी ने तेजाब से हमला किया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आरोपी लेखपाल के खिलाफ भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।