UP Ki Taja Khabar: आजमगढ़ में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो की मौत, कई घायल

By भाषा | Published: May 9, 2020 08:08 PM2020-05-09T20:08:59+5:302020-05-09T20:12:16+5:30

इस हादसे में मौके पर दो राहगीरों की मौत हो गयी जबकि कार सवार दो लोगों सहित तीन घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा शाम पांच बजे बखालिस बाजार में हुआ।

UP Ki Taja Khabar Two killed, many injured due to uncontrolled car hit in Azamgarh | UP Ki Taja Khabar: आजमगढ़ में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो की मौत, कई घायल

UP Ki Taja Khabar: आजमगढ़ में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो की मौत, कई घायल

Highlightsकार जौनपुर जिले के धनन्जय सिंह के नाम पर पंजीकृत है। अभी तक कार सवार दोनों व्यक्ति अचेता अवस्था में हैं इसलिए उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

आजमगढ: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो राहगीरों की मौत हो गयी जबकि कार के दीवार से टकराने की वजह से उसमें सवार दो लोगों सहित तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि जौनपुर से गोरखपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर राहगीरों को रौंदते हुए दीवार से जा टकरायी। इस हादसे में मौके पर दो राहगीरों की मौत हो गयी जबकि कार सवार दो लोगों सहित तीन घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा शाम पांच बजे बखालिस बाजार में हुआ।

मृतकों के नाम राम लखन (38) और हरिप्रसाद चौहान (45) हैं। घायलों में दो कार सवारों के अलावा एक बाइक सवार भी है। पुलिस के अनुसार कार चालक मौके से फरार हो गया। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां दो हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अभी तक कार सवार दोनों व्यक्ति अचेता अवस्था में हैं इसलिए उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कार जौनपुर जिले के धनन्जय सिंह के नाम पर पंजीकृत है। 

वहीं, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज चौराहे पर शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और बाइक की जोर दार टक्कर में बाइक सवार दोनों लोगो की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव मडेरिका निवासी शंकर गुप्ता (उम्र 25 वर्ष), गांव कनक सिंह पुर निवासी रंजीत गुप्ता (उम्र 26 वर्ष) बाइक से धम्मौर (सुलतानपुर) की ओर से आ रहे थे तभी गौरीगंज की ओर से प्रवासी श्रमिको को लेकर सुलतानपुर,जौनपुर आजमगढ़ की ओर जा रही रोडबेज की बस से मुंशीगंज चौराहे पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे मे लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है अन्य बसों से श्रमिको को भेजा जा रहा है। 

 

Web Title: UP Ki Taja Khabar Two killed, many injured due to uncontrolled car hit in Azamgarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे