UP Ki Taja Khabar: अमेठी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस और बाइक में टक्कर, दो की मौत

By भाषा | Published: May 9, 2020 04:34 PM2020-05-09T16:34:14+5:302020-05-09T16:34:14+5:30

प्रवासी श्रमिको को लेकर सुलतानपुर,जौनपुर आजमगढ़ की ओर जा रही रोडबेज की बस से मुंशीगंज चौराहे पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी।

UP Ki Taja Khabar: A bus and bike collided with migrant laborers in Amethi, two killed | UP Ki Taja Khabar: अमेठी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस और बाइक में टक्कर, दो की मौत

UP Ki Taja Khabar: अमेठी में प्रवासी मजदूरों से भरी बस और बाइक में टक्कर, दो की मौत

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज चौराहे पर शनिवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और बाइक की जोर दार टक्कर में बाइक सवार दोनों लोगो की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव मडेरिका निवासी शंकर गुप्ता (उम्र 25 वर्ष), गांव कनक सिंह पुर निवासी रंजीत गुप्ता (उम्र 26 वर्ष) बाइक से धम्मौर (सुलतानपुर) की ओर से आ रहे थे तभी गौरीगंज की ओर से प्रवासी श्रमिको को लेकर सुलतानपुर,जौनपुर आजमगढ़ की ओर जा रही रोडबेज की बस से मुंशीगंज चौराहे पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे मे लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है अन्य बसों से श्रमिको को भेजा जा रहा है। 

इससे पहले मध्य प्रदेश के सागर जिले में सागर-छतरपुर मार्ग पर छपरी गांव के निकट बृहस्पतिवार की सुबह दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक महाराष्ट्र के भिवंडी से प्रवासियों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक माल भरकर उत्तर प्रदेश से आ रहा था।

उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक में सवार प्रवासी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद और अम्बेडकर नगर के आसपास के रहने वाले हैं। जिले के बंडा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि टक्कर की यह घटना बृस्पतिवार की सुबह हुयी, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।

घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक एक मृतक की पहचान महाराष्ट्र निवासी शिवमूर्ति स्वरुप (59) के तौर पर हुई है जबकि दो अन्य की शिनाख्त नहीं हो सकी है । जिला अस्पताल के सिविल सर्जन वी एस तोमर ने बताया कि 24 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है और इनमें से दो की हालत गंभीर है।

Web Title: UP Ki Taja Khabar: A bus and bike collided with migrant laborers in Amethi, two killed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे