UP Ki Khabar: बुलंदशहर में रिश्वत लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Published: July 22, 2020 05:31 AM2020-07-22T05:31:23+5:302020-07-22T05:31:23+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हत्या के मामले में फंसाने की बात कहकर रिश्वत लेने के आरोप पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।

UP Ki Khabar: Three policemen suspended for taking bribe in Bulandshahr | UP Ki Khabar: बुलंदशहर में रिश्वत लेने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsबुगरासी कस्बे के निवासी रफीक (40) की कथित तौर पर रईस आजम ने 14 जुलाई को हत्या कर दी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रफीक का शव नगर पंचायत कार्यालय के पास से मिला।इस मामले में आरोपी आजम को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया।

बुलंदशहरबुलंदशहर में हत्या के मामले में फंसाने की धमकी देने के बाद एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस उप-निरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बुगरासी कस्बे के निवासी रफीक (40) की कथित तौर पर रईस आजम ने 14 जुलाई को हत्या कर दी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रफीक का शव नगर पंचायत कार्यालय के पास से मिला। आजम को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया। उसके खुलासे के आधार पर, आजम के पड़ोसी नौशाद की छत से मृतक की खून से लथपथ पैंट बरामद हुयी।

बुगरासी चौकी पर तैनात एसआई ऋषिपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप बालियान और कांस्टेबल सरसाद खान ने नौशाद को कथित रूप से फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर 40,000 रुपये की रिश्वत ली।

इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई, जिन्होंने मंगलवार को स्याना के क्षेत्र अधिकारी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।  

Web Title: UP Ki Khabar: Three policemen suspended for taking bribe in Bulandshahr

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे