कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे और उसके सहयोगियों से मुठभेड़ के मामले में जांच आयोग का गठन, रिटायर्ड जज होंगे हेड

By निखिल वर्मा | Published: July 12, 2020 02:47 PM2020-07-12T14:47:24+5:302020-07-12T15:12:49+5:30

पुलिस हिरासत से कथित तौर पर भागते समय विकास दुबे को शुक्रवार को पुलिस ने कानपुर के निकट मार गिराया था।

UP forms commission to probe killing of gangster Vikas Dubey, associates; retired judge to head commission | कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे और उसके सहयोगियों से मुठभेड़ के मामले में जांच आयोग का गठन, रिटायर्ड जज होंगे हेड

उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे के अलावा उसके पांच सहयोगियों को भी एनकाउंटर में मार गिराया था

Highlights2 जुलाई को बिकरू गांव में ही विकास दुबे और उसके सहयोगियों ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी । विकास के खिलाफ हत्या के आठ मामलों सहित 61 आपराधिक मामले दर्ज थे ।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके सहयोगियों के एनकाउंटर के मामले में जांच आयोग का गठन किया है।जांच आयोग की अध्यक्षता रिटायर जज करेंगे। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पकड़े जाने से पहले विकास लगातार पुलिस से बचकर भाग रहा था। नौ जुलाई को उसे महाकाल मंदिर से पकड़ा गया और उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर के निकट अगली सुबह उसे मार गिराया। पुलिस का दावा है कि विकास को लेकर जा रहा वाहन अचानक पलट गया था, जिसके बाद विकास ने भागने का प्रयास किया और फिर मारा गया।

विकास दुबे के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने उसके साथियों प्रेम प्रकाश पांडेय, अतुल दुबे, प्रभात, अमर दुबे और बब्बन को मुठभेड़ में ढेर किया था। 

विकास दुबे को लेकर आ रहा कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित

कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रहे वाहन पर सवार एक कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जीएसवीएम कालेज के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक आर बी कमल ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर शनिवार देर रात मिली। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमल ने बताया कि उसी वाहन में चार और पुलिसकर्मी सवार थे और उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। विकास को उज्जैन से लेकर आ रहा वाहन कानपुर के निकट अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसके बाद, कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे विकास को पुलिस ने मार गिराया । कोरोना वायरस से संक्रमित कांस्टेबल को भी मुठभेड़ के दौरान चोटें आयी थीं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: UP forms commission to probe killing of gangster Vikas Dubey, associates; retired judge to head commission

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे