यूपी में बच्ची को मटकी में रखकर जिंदा दफनाया, हर कोई हैरान जमीन से 3 फुट नीचे 2 दिन तक कैसे रही जिंदा

By भाषा | Published: October 15, 2019 05:21 PM2019-10-15T17:21:42+5:302019-10-15T17:21:42+5:30

13 अक्टूबर को बरेली जिले में अपनी मृत बच्ची को दफनाने गए एक व्यक्ति को श्मशान में गड्ढा खोदते वक्त जमीन में दबे घड़े में एक जिंदा नवजात बच्ची मिली।

up bareilly baby girl in grave police found alive | यूपी में बच्ची को मटकी में रखकर जिंदा दफनाया, हर कोई हैरान जमीन से 3 फुट नीचे 2 दिन तक कैसे रही जिंदा

यूपी में बच्ची को मटकी में रखकर जिंदा दफनाया, हर कोई हैरान जमीन से 3 फुट नीचे 2 दिन तक कैसे रही जिंदा

Highlights‘पुलिस पता लगा रही है कि जिस दिन बच्ची को दफनाया गया था, उस दिन कौन-कौन श्मशान में आया था।बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बरेली जिले में श्मशान भूमि पर नवजात बच्ची को मटके में रख कर जिंदा दफनाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेष पांडेय ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को देर रात सुभाषनगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि बच्ची दो दिनों तक दफन थी। 

उन्होंने बताया ‘‘पुलिस पता लगा रही है कि शुक्रवार को कौन-कौन श्मशान में आया था।’’ 13 अक्टूबर को बरेली जिले में अपनी मृत बच्ची को दफनाने गए एक व्यक्ति को श्मशान में गड्ढा खोदते वक्त जमीन में दबे घड़े में एक जिंदा नवजात बच्ची मिली।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनंदन सिंह ने रविवार (13 अक्टूबर) को बताया था कि बरेली शहर के सीबीगंज स्थित वेस्टर्न कॉलोनी के निवासी हितेश कुमार सिरोही की पत्नी वैशाली को पिछले बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार को उसने बच्ची को जन्म दिया जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि हितेश शाम को, मृत बच्ची को दफनाने के लिए श्मशान पहुंचे और उसके लिए गड्ढा खुदवाया। करीब तीन फुट खोदने पर मजदूर का फावड़ा एक घड़े से टकराया। घड़े को बाहर निकाला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्ची मिली। वह जिंदा थी और उसकी सांसें काफी तेज चल रही थीं । इस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके शरीर में संक्रमण है और प्लेटलेट्स भी कम हो गए हैं।

Web Title: up bareilly baby girl in grave police found alive

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे