Video: कुत्तों को मारने के आरोप में महिला ने की सुरक्षा गार्ड की पिटाई- दी गालियां, मामला दर्ज

By आजाद खान | Published: August 15, 2022 10:04 AM2022-08-15T10:04:32+5:302022-08-15T10:08:03+5:30

जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह पता चल रहा है कि सुरक्षा गार्ड ने केवल कुत्तों को भगाया है, लेकिन महिला ने दावा किया है कि उसने कुत्तों को मारा है। इस बात से महिला गुस्सा होकर सुरक्षा गार्ड को पिटते हुए दिखाई दे रही है।

UP agra Woman thrashes security guard for beating dogs abuses him police registered case viral video crime news | Video: कुत्तों को मारने के आरोप में महिला ने की सुरक्षा गार्ड की पिटाई- दी गालियां, मामला दर्ज

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsआगरा में कथित तौर पर कुत्तों को मारने के आरोप में एक महिला ने सुरक्षा गार्ड की पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की बात कह रही है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के आगरा में कथित तौर पर कुत्तों को मारने के आरोप में एक महिला ने सुरक्षा गार्ड को डंडे से मारा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। 
वीडियो में महिला सुरक्षा गार्ड को डंडे से मारते और गाली देते हुए दिख रही है। 

यही नहीं वीडियो में महिला ने किसी से फोन पर बात भी की है और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एक्शन लेने को बोल रही थी। ऐसे में सुरक्षा गार्ड द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना आगरा के न्यू आगरा कॉलोनी में एलआईसी आवासीय सोसायटी में घटी है। सुरक्षा गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया पर आरोप है कि उसने कथित तौर मुहल्ले के कुतों को मारा है, इस बात से महिला को गुस्सा आ गया था। ऐसे में उसने सुरक्षा गार्ड को डंडे से पिटा है और उसे गन्दी गालियां भी है। वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया है। 

वीडियो में महिला को गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए सुरक्षा गार्ड को मारते हुए देखा जा रहा है। यही नहीं महिला फोन में किसी से बात करते हुए यह भी कहा है कि सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कुछ एक्शन लिया जाए। 

बताया जा रहा है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सुरक्षा गार्ड ने कुत्ते को केवल भगाया है, लेकिन महिला का दावा है कि उसने कुत्ते की पिटाई की है। 

पुलिस ने लिया एक्शन 

मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। इस पर बोलते हुए न्यू आगरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने कहा है मामला दर्ज कर लिया है पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई भी करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार की है। 
 

Web Title: UP agra Woman thrashes security guard for beating dogs abuses him police registered case viral video crime news

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे