यूपी: 12 घंटे के भीतर हुए चार भीषण सड़क हादसे, 15 की मौत और 97 घायल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 10, 2018 11:07 IST2018-11-10T11:07:46+5:302018-11-10T11:07:46+5:30
तीसरी दुर्घटना तिरवा इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के हुई जिसमें दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस पलट गई. हादसे में बस सवार 46 लोग घायल हो गए. ये सभी बस किराए पर लेकर छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार जा रहे थे.

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश में गुरुवार की शाम से शुक्र वार सुबह तक 12 घंटे में चार सड़क हादसे हुए जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 97 लोग जख्मी हैं. इनमें से तीन दुर्घटनाएं शुक्रवार की सुबह हुईं. बदायूं जिले के गुन्नौर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह रोडवेज बस और बोलेरो की टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें एक साल की बच्ची, दो महिलाएं और तीन पुरु ष शामिल हैं.
दोनों वाहनों के 19 लोग घायल हो गए. बोलेरो सवार एटा से नैनीताल जा रहे थे. दूसरा हादसा मुजफ्फरनगर मेरठ-करनाल हाईवे पर फुगाना क्षेत्र में शुक्र वार की सुबह हुआ. इसमें ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में चार सगे भाइयों की मौत हो गई. वे मंडी से फसल बेचकर घर लौट रहे थे.
तीसरी दुर्घटना तिरवा इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के हुई जिसमें दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस पलट गई. हादसे में बस सवार 46 लोग घायल हो गए. ये सभी बस किराए पर लेकर छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार जा रहे थे.
एक अन्य दुर्घटना में ललितपुर तालबेहट के पास गुरु वार की शाम गाय को बचाने की कोशिश में एक पिकअप पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में 32 लोग जख्मी हुए. ये सभी ओरछा स्थित रामराजा मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे.