यूपी SIT की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, सरेंडर किए बगैर लौटे

By पल्लवी कुमारी | Published: April 12, 2018 01:09 AM2018-04-12T01:09:08+5:302018-04-12T01:09:08+5:30

कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा 'मैं सबके सामने ही हूं, कहीं भागा नहीं हूं। मुझे साजिशन फंसाया जा रहा है। मैं कानून व्यवस्था का सम्मान करता हूं। आरोप साबित होने पर मैं खुद ही समर्पण कर दूंगा।' 

Unnao Rape Case: BJP MLA kuldeep singh sengar return without surrender after SIT report | यूपी SIT की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, सरेंडर किए बगैर लौटे

यूपी SIT की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, सरेंडर किए बगैर लौटे

लखनऊ, 12 अप्रैल: उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट से बीजेपी विधायक और रेप मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की पहली रिपोर्ट सामने आने के बाद बुधवार देर रात आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। लेकिन वह वहां से बिना सरेंडर किए ही वापस लौट गए। 

कुलदीप सिंह सेंगर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह एसएसपी से मिलने आए थे लेकिन एसएसपी ऑफिस में एसएसपी मौजूद नहीं थे। बता दें सूत्रों के मुताबिक रेप के आरोपी विधायक ने एसआईटी रिपोर्ट के बाद एसएसपी लखनऊ के पास खुद सरेंडर करने पहुंचे थे।


एएनआई की शेयर की इस वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि विधायक कह रहे है, 'मेरे लिए यह कहा जा रहा है कि मैं फरार हूं या कहीं चला गया हूं, लेकिन मैं सबके बीच हूं आज यहां ये ही बताने आया हूं। अगर मेरे खिलाफ कोई अरेस्ट वॉरंट है तो मेरी गिरफ्तारी होनी चाहिए। लेकिन फिलहाल मैं सरेंडर नहीं कर रहा हूं। मुझे एसआईटी की रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जो कुछ सुना है वह सब मीडिया से ही सुना है। मैं चैनेल वालों से मिलने आया हूं, आप जहां कहेंगे मैं वहां चल दूंगा।'

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: एसआईटी की पहली रिपोर्ट तैयार, पीड़िता के पिता के मौत को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासे

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर यहां अपने काफिले के साथ सरेंडर करने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सबके सामने ही हूं, कहीं भागा नहीं हूं। मुझे साजिशन फंसाया जा रहा है। मैं कानून व्यवस्था का सम्मान करता हूं। आरोप साबित होने पर मैं खुद ही समर्पण कर दूंगा।' 

बता दें कि जांच के लिए एसआईटी की टीम सबसे पहले पीड़िता को लेकर उनके गांव माखी पहुंची। इसके बाद एसआईटी टीम ने मामले से जुड़े हर एक पहलू की जांच की। यही नहीं, एसआईटी की पहली रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। एसआईटी रिपोर्ट में पीड़िता के पिता से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को आरोपी बताया गया है।  रिपोर्ट में एसआईटी ने बीजेपी विधायक और रेप मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

Web Title: Unnao Rape Case: BJP MLA kuldeep singh sengar return without surrender after SIT report

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे