उन्नाव: नर्सिंग होम के खंबे से लटका मिला नर्स का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजनों ने लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2022 05:03 PM2022-05-01T17:03:59+5:302022-05-01T17:04:50+5:30

अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन नर्सिंग होम में शनिवार को 18 वर्षीय एक नर्स का शव खंभे के ऊपर निकली सरिया से रस्सी के सहारे लटकता पाया गया था।

Unnao nurse body found hang nursing home pole Post mortem report does not confirm rape relatives allege uttar pradesh | उन्नाव: नर्सिंग होम के खंबे से लटका मिला नर्स का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजनों ने लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट और मुकदमे के आधार पर जांच जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Highlightsसूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।परिजनों ने नर्सिंग होम के तीन संचालकों समेत चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में एक नर्स का शव उस नर्सिंग होम की छत पर बने खंबे से लटकता मिला है, जहां वह काम करती थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मताबिक, मृत नर्स के परिजनों ने नर्सिंग होम के तीन संचालकों समेत चार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के न्यू जीवन नर्सिंग होम में शनिवार को 18 वर्षीय एक नर्स का शव खंभे के ऊपर निकली सरिया से रस्सी के सहारे लटकता पाया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

उन्होंने बताया कि युवती की मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर नर्सिंग होम के संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल कुमार और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट और मुकदमे के आधार पर जांच जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Unnao nurse body found hang nursing home pole Post mortem report does not confirm rape relatives allege uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे